featured यूपी हेल्थ

उत्तर प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामले की संख्या हुई 43, दो दिन में सर्वाधिक केस लखनऊ में मिले

corona cases in up उत्तर प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामले की संख्या हुई 43, दो दिन में सर्वाधिक केस लखनऊ में मिले

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें लखनऊ में दो दिन में सर्वाधिक 16 मरीज मिलने से एक्टिव केस की संख्या 43 पहुंच गई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,89,395 सैंपल की जांच की गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 9 करोड़ 5 लाख 61 हज़ार 818 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

13 लाख लोगों को लगी कोरोना की डोज
साथ ही एक दिन में 13 लाख 19 हज़ार 723 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस तरह से प्रदेश में अभी तक 12 करोड़ 14 लाख 38 हज़ार 879 पहली डोज और 6 करोड़ 29 लाख 78 हज़ार 308 लोगों को दूसरी डोज लगी है।

ये क्षेत्र को किया रेड जोन
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लखनऊ के आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली और सरोजनी नगर क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। इन क्षेत्रों में सघन सर्विलांस, सैनिटाइजेशन और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियों को किया निरस्त
वहीं, कोरोना के बढ़ते मरीजों और नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। इसके चलते रविवार से सभी डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें :-

कोरोना के 6,563 नए केस आए सामने, 132 ने हारी जिन्दगी की जंग

Related posts

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर में दर्ज FIR

mahesh yadav

ओलंपिक में उत्तर कोरिया के शामिल होने से नाराज दक्षिण कोरिया के नागरिक

Breaking News

मणिपुर: पूर्वी इंफाल में बीएसएफ कैंप के नजदीक धमाका

bharatkhabar