featured देश यूपी राज्य

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर में दर्ज FIR

azam khan समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर में दर्ज FIR

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ रामपुर की कोतवाली गंज में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में गाली-गलौज, मारपीट करने और धमकाने की शिकायत करते हुए आजम खान के पड़ोसी ने इंसाफ की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।

azam khan समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर में दर्ज FIR

शिकायतकर्ता ने लगाए यह आरोप

शिकायतकर्ता आरिफ रजा खान के मुताबिक आजम की नजर उनके मकान पर है, जो कि वह लेना चाहते हैं। इसलिए उनको परेशान किया जा रहा है। उन्हें धमकाया जा रहा है और उनके साथ अभद्रता की जा रही है। ताकि वह मकान आजम खान को बेच दें। आरिफ रजा ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को सौंपी है।

एफआईआर दर्ज

आरिफ रजा की शिकायत पर कोतवाली गंज में आजम सहित 4 लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गुण दोष के आधार पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस किसी की गिरफ्तारी करने या न करने पर फैसला करेगी।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में वैसे भी इन दिनों सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा। हाल ही में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे का गठन किया है। साथ ही शिवपाल ने पूरी उत्तर प्रदेश के सीटों में चुनाव लडने का ऐलान भी कर दिया। जाहिर सी बात है सपा पार्टी को शिवपाल के इस कदम का नुकसान हो सकता है।

Mp: विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने किया “गोंगपा” के साथ गठबंधन

Related posts

समलैंगिक संबंध अपराध है या नहीं ? धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

mahesh yadav

नेता खुलेआम उड़ा रहे आचार सहिंता की धज्जियां, प्रशासन मूक

kumari ashu

पंचशील नगर में मिले जंजीर वाले शव

Trinath Mishra