featured देश

मणिपुर: पूर्वी इंफाल में बीएसएफ कैंप के नजदीक धमाका

Manipur मणिपुर: पूर्वी इंफाल में बीएसएफ कैंप के नजदीक धमाका

इंफाल। मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में बीएसएफ कैंप के नजदीक एक आईईडी बम विस्फोट की खबर है। बताया जा रहा है इस धमाके में एक सात साल की बच्ची घायल हो गई है। खबर के अनुसार ये धमाका बीएसएफ कैंप को निशाना बनाकर किया गया। यह हमला बुधवार सुबह करीब नौ बजे मफाऊ बांध की निगरानी कर रहे बीएसएफ दल पर किया गया। उग्रवादियों ने यहां रिमोट नियंत्रित विस्फोट किया। सूत्रों के अनुसार, हालांकि इसमें बीएसएफ जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Manipur

विस्फोट के तुरंत बाद मणिपुर पुलिस और बीएसएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया। अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बच्ची को इंफाल के एक अस्पताल ले जाया गया है।

हमलावर उखरुल जिले में मफाऊ की पहाड़ियों से भाग गए। कोई तलाशी अभियान नहीं शुरू किया गया है, क्योंकि पुलिस को आशंका है कि उग्रवादी अपने शिविरों से फरार हो गए होंगे। उप मुख्यमंत्री गैखंगम गांगमेई ने सभी पुलिस थानों के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों व केंद्रीय बलों के शिविरों को भी सतर्क रहने को कहा है।

Related posts

जानें मलमास या पुरुषोत्तम मास में क्या करें क्या नहीं? अधिकमास 2020 कब है?

Trinath Mishra

निजामुद्दीन, उदयपुर की ओर जाने वाली ट्रेन जाट आंदोलन के कारण निरस्त

Srishti vishwakarma

सीएए को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग के बाद लखनऊ के घंटाघर पर महिलाओं का प्रदर्शन

Rani Naqvi