featured हेल्थ

कोरोना के 6,563 नए केस आए सामने, 132 ने हारी जिन्दगी की जंग

corona कोरोना के 6,563 नए केस आए सामने, 132 ने हारी जिन्दगी की जंग

कोरोना के मामलों को लेकर देश में आज राहत है। 572 दिनों बाद सबसे कम कोरोना केस आज सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 563 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 132 लोगों की मौत हो गई, जो कि कल की तुलना में 50 फीसदी कम है। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 153 मामले सामने आ चुके हैं।

देश में एक्टिव मामलों की संख्या 82,267
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 82,267 है। वहीं, कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 4 लाख 77 हजार 554 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 8.077 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 87 हजार 017 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक देश में कुल कोरोना मामले 3 करोड़ 47 लाख 46 हजार 838 सामने आ चुके हैं।

अब तक 137 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी गई कोरोना डोज
कोरोना टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 137 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। बीते दिन 15.82 लाख टीके लगाए गए, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 137 करोड़ 67 लाख 20 हजार 359 डोज दी जा चुकी हैं।

Related posts

गोरखपुर में शराब विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Neetu Rajbhar

बेकाबू हो रहा कोरोना: यूरोप में बिगड़े हालात, बाकी देश भी कर रहे वही गलती,जानें ताज़ा हालात

Rahul

विधायक ने झारखंड में कराई चुंबन प्रतियोगिता, उमड़ी भीड़

Vijay Shrer