featured देश राज्य

अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी में मची हलचल

Atal Bihari Bajpayee अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी में मची हलचल

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार शाम को अचानक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स अस्पताल पहुंचे तो बीजेपी में हलचल मच गई। कुछ ही देर में एक के बाद एक पार्टी के कई बड़े नेता एम्स के लिए रवाना हो गए। पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे और शाम करीब 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अस्पताल पहुंच गए। पीएम मोदी करीब 45 मिनट तक अस्पताल में मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार को ही अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराया गया था।

 

Atal Bihari Bajpayee अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी में मची हलचल

 

बता दें कि दोपहर बाद राहुल गांधी ने अस्पताल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जाना। पीएम मोदी के दौरे के समय एम्स अस्पताल में अमित शाह, विजय गोयल, अनिल बलूनी, जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि 93 वर्षीय वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। वह एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हैं। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब दी जाएगी , इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है।

वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर गुलेरिया की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने उनकी मेडिकल जांच की और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टर गुलेरिया पिछले तीन दशकों से पूर्व पीएम वाजपेयी के निजी फिजीशियन हैं। बीजेपी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।

Related posts

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, सदन ने मौन रखकर संसद हमले की बरसी पर शहीदों को याद किया

Rani Naqvi

G20 Summit 2022: 10 वर्ल्ड लीडर्स से मिलेंगे PM, जो बाइडन और शी जिनपिंग ने की मुलाकात

Rahul

मोदी-शाह को लेकर ओवैसी ने कही ये बात, बताया असामान्य राजनीतिज्ञ

Trinath Mishra