खेल

अफगानिस्तान टेस्ट में शमी की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शामिल हुए

SAMI अफगानिस्तान टेस्ट में शमी की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शामिल हुए

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले एकमात्र टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की अनुसार अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई के मुताबिक शमी बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल होने की जिसकी वजह से उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ इस ऐतिहासिक टेस्ट से बाहर होना पड़ा।

 

SAMI अफगानिस्तान टेस्ट में शमी की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शामिल हुए

टी-20 टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट 15 और 16 जून को होगा

14 जून से बेंगलुरु में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट 9 जून को हुआ। आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए घोषित वनडे और टी-20 टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट 15 और 16 जून को होना तय है।बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘चयन समिति ने मोहम्मद शमी के स्थान पर नवदीप सैनी को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है। यह फैसला शमी के एनसीए में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद लिया है

महिला एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर फीइनल में जगह पक्की की

दिल्ली की ओर से 31 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके 25 साल के नवदीप ने 96 विकेट लिए  है। इस बार आईपीएल के लिए हुई नीलामी में नवदीप को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

भारतीय टीम प्रबंधन ने इंडिया-ए टीम का हिस्सा मोहम्मद सिराज और रजनीश गुरबानी को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हो बल्लेबाजों को अभ्यास कराने के लिए कहा है। टीम प्रबंधन ने अंकित राजपूत से भी सीनियर टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने को कहा था, लेकिन अंकित की तबीतय ठीक ने होने के कारण वह टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे। ईशान किशन को इंग्लैंड लॉयंस और वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ होने वाली वनडे ट्राई सीरीज के लिए टीम में जगह मिली। ईशान को टीम में प्रवेश संजू सैमसन के फिटनेस टेस्ट में विफल होने के बाद मिला।

Related posts

गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई

Aman Sharma

BCCI की 89वीं सालाना बैठक आज, बोर्ड ने जनरल मैनेजर केवीपी राव को नौकरी छोड़ने को कहा-

Aman Sharma

मुंबई और हैदराबाद में होगी जबरदस्त भिड़ंत, दोनों टीम जीत के लिए बेताब

lucknow bureua