Breaking News featured खेल देश यूपी

गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई

WhatsApp Image 2021 01 19 at 4.01.00 PM गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई

नई दिल्ली। मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंमित मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। गाबा में 32 साल बाद झंडा गाड़ दिया। 32 साल से ऑस्‍ट्रेलिया को जिस बादशाहत का गुरूर था भारतीय टीम ने उसे तोड़ दिया। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर.गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने मेजबान को तीन विकेट से हरा दिया। कंगारू टीम को उसी की सरजमीं पर हराकर भारत ने चार टेस्ट मैच की सीरीज 2.1 से अपना नाम की। कंगारू टीम को उसी की सरजमीं पर हराकर भारत ने चार टेस्ट मैच की सीरीज 2.1 से अपना नाम की। जीत के बाद भारतीय टीम की भावनाएं देखते ही बनती हैं। टीम इंडिया ने मैच के तुरंत बाद स्‍टेडियम में तिरंगे के साथ चक्‍कर लगाते हुए फैन्‍स को धन्‍यवाद किया। शुभमन गिल और विकेट कीपर ऋषभ पंत इस जीत के हीरो रहे। पंत 138 गेंदो में 89 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शुभमन गिल ने 146 गेंदो में 91 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए।

WhatsApp Image 2021 01 19 at 3.47.11 PM 5 गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने दी बधाई
भारतीय टीम जीत पर टीम इंडिया के फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में प्राप्त हुई ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई। यह विजय ‘टीम इंडिया’ के दृढ़ संकल्प, धैर्य और अनुशासन को समर्पित है। ‘संगठन में शक्ति’ के विजय मंत्र का प्राकट्य है। कामना है कि ‘टीम इंडिया’ भविष्य में भी ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करती रहे।”

Related posts

बिहारःस्थायी अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस के साथ मीटिंग करेंगे राहुल गांधी

mahesh yadav

गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार से करेंगे 3 दिवसीय बहरीन दौरा

shipra saxena

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गगन धवन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Rani Naqvi