Breaking News featured खेल देश

BCCI की 89वीं सालाना बैठक आज, बोर्ड ने जनरल मैनेजर केवीपी राव को नौकरी छोड़ने को कहा-

ac7ee34c 635f 47fd 854b ce2c19c896d6 BCCI की 89वीं सालाना बैठक आज, बोर्ड ने जनरल मैनेजर केवीपी राव को नौकरी छोड़ने को कहा-

नई दिल्ली। बीसीसीआई का क्रिकेट के क्षेत्र में बहुत महत्व है। इसके द्वारा ही सही लोगों को चुनाव होता है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि आज अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की 89वीं सालाना बैठक होनी है। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर आ रही है। बीसीसीआई के जनरल मैनेजर केवीपी राव को नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया हैण् राव ने देश के खेल में योगदान करने का मौका देने के लिए बोर्ड को धन्यवाद कहा है। राव ने अपने ईमेल में लिखा, “यह मेल आप सभी को सूचित करता है कि बीसीसीआई ने मेरी नौकरी को 22 दिसंबर 2020 को खत्म करने का फैसला किया है। ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है, क्योंकि इस अंत से मुझे जीवन में अच्छे अवसर मिलेंगे। मुझे कहीं और अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा।

विभिन्न क्रिकेट समितियों का गठन एजेंडे में शामिल होगा-

बता दें कि बीसीसीआई आज आम सभा की 89वीं सालाना बैठक में आईपीएल की दो नई टीमों को शामिल करना और विभिन्न क्रिकेट समितियों का गठन एजेंडे में शामिल होगा। बीसीसीआई की एजीएम में 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा आईपीएल गवनिर्ंग काउंसिल के सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से एक, भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन से, प्रज्ञान ओझा के साथ सुरिंदर खन्ना की जगह पहले ही नामांकित किया जा चुका है। साथ ही नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के बारे में बातचीत होगी क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी 2022 तक आ सकती है। सालाना बैठक में 23 मुद्दे एजेंडा में शामिल होंगे। इनमें मुंबई में एक दिसंबर, 2019 को आयोजित 88वीं वार्षिक आम बैठक के मिनटों की पुष्टि, उपाध्यक्ष का चुनाव, आईपीएल की गवनिर्ंग काउंसिल में जनरल बॉडी के 2 (दो) प्रतिनिधियों का चुनाव और शासी परिषद के सदस्यों की नियुक्ति भी शामिल है।

Related posts

एक बार फिर मुकेश अंबानी को चुना गया रिलायंस का चेयरमैन,हर साल मिलेगी इतनी सैलरी

mohini kushwaha

Jammu Kashmir News: काला जंगल में सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में 4 आतंकी को मार गिराया, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

Rahul

UP के युवाओं के लिए निकली बंपर शिक्षक भर्ती, जानिए आवेदन की तारीख  

Shailendra Singh