featured दुनिया देश

G20 Summit 2022: 10 वर्ल्ड लीडर्स से मिलेंगे PM, जो बाइडन और शी जिनपिंग ने की मुलाकात

modi putin meeting 2021 GettyImages 1237050361 G20 Summit 2022: 10 वर्ल्ड लीडर्स से मिलेंगे PM, जो बाइडन और शी जिनपिंग ने की मुलाकात

 

चीनी नेता शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सोमवार यानि आज जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले मुलाकात हुई। इस मुलाकात का काफी लंबे समय से सबको इंतज़ार था ।

यह भी पढ़े

सीएम धामी ने किया जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी -2022 का उद्घाटन

आपको बता दें कि इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार से G20 की बैठक होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल होने पहुंच गए हैं। 45 घंटे के दौरे में मोदी 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो 10 से ज्यादा नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Pm Modi G20 Summit 2022: 10 वर्ल्ड लीडर्स से मिलेंगे PM, जो बाइडन और शी जिनपिंग ने की मुलाकात

 

इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बाली पहुंच गए हैं। दोनों के बीच अहम मीटिंग हुई। चिनफिंग ने बाइडन से कहा, ‘आज की हमारी बैठक में मैं चीन-अमेरिका संबंधों में रणनीतिक महत्व के मुद्दों पर विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान करने के लिए तैयार हूं। मैं स्वस्थ और स्थिर विकास के लिए चीन-अमेरिका संबंधों को पटरी पर लाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

1 1668422379 G20 Summit 2022: 10 वर्ल्ड लीडर्स से मिलेंगे PM, जो बाइडन और शी जिनपिंग ने की मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान मोदी ब्रिटिश PM सुनक से दोनों देशों के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर बातचीत करेंगे। इस मुलाकात में बाइलैटरल रिलेशन्स को लेकर तय रोडमैप 2030 पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

 

rishi G20 Summit 2022: 10 वर्ल्ड लीडर्स से मिलेंगे PM, जो बाइडन और शी जिनपिंग ने की मुलाकात

आपको बता दें कि G20 समूह फोरम में 20 देश हैं। इसमें दुनिया के डेवलप्ड और डेवलपिंग इकोनॉमी वाले देश हैं। 19 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, साउथ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन (EU) शामिल हैं।

Related posts

किम जोंग ने तैनात की मिलाइलें, शुरु हुई युद्ध की तैयारी ?

Pradeep sharma

Firing In America: दो दिनों के भीतर कैलिफोर्निया में फायरिंग की तीसरी घटना, 7 लोगों की मौत

Rahul

उज्जैन के महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची जशोदाबेन, पीएम को मिले चुनाव में सफलता

Breaking News