featured देश

वंदे भारत एक्सप्रेस पर कांग्रेस सांसद वीके श्रीकंदन के पोस्टर चिपकाए, FIR दर्ज, बीजेपी ने की निंदा

FukHOenacAcvb3A वंदे भारत एक्सप्रेस पर कांग्रेस सांसद वीके श्रीकंदन के पोस्टर चिपकाए, FIR दर्ज, बीजेपी ने की निंदा

केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर कांग्रेस सांसद वीके श्रीकंदन के पोस्टर चिपका दिए गए। इसे बाद में आरपीएफ कर्मियों ने पोस्टर निकालकर केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

ये भी पढ़ें :-

Parkash Singh Badal Passes Away: प्रकाश सिंह बादल का निधन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन शोरानूर स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन के आगमन का स्वागत करने के लिए श्रीकंदन और उनके समर्थक रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह सांसद के समर्थकों की हरकत है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में हैरानी जताई और लिखा कि सांसद और उनके अनुयायी इस तरह के गंदे दिमाग के साथ कैसे व्यवहार कर सकते हैं।

बीजेपी ने विवाद पैदा करने की कोशिश

इस घटना पर श्रीकंदन ने कहा कि उन्होंने ट्रेन पर अपने पोस्टर चिपकाने के लिए किसी को अधिकृत नहीं किया है। साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी ने जानबूझकर इससे विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है।

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम को सबसे उत्तरी जिले कासरगोड से जोड़ती है. यह कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरनूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में रुकेगी।

 

Related posts

अमित शाह ने किया जम्मू-कश्मीर में 2021 की जनगणना को लेकर ये बड़ा एलान

Rani Naqvi

भारत -चीन विवाद पर आपस में क्यो भिड़ गये राहुल गांधी और बीजेपी सांसद?

Mamta Gautam

सरकार ने बंद किए करीब 50 लाख जनधन खाते, यूपी रहा अव्वल

Breaking News