Breaking News featured देश

सरकार ने बंद किए करीब 50 लाख जनधन खाते, यूपी रहा अव्वल

Jan Dhan account सरकार ने बंद किए करीब 50 लाख जनधन खाते, यूपी रहा अव्वल

नई दिल्ली। एक तरफ मोदी सरकार जनधन खातों को अपनी सरकार की कामयाबी बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ खातों को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को संसद में बताया कि सरकार ने 20 दिसंबर 2017 तक देशभर में लगभग 50 लाख खातों को बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि इनमें से सबसे ज्यादा खाते उत्तर प्रदेश के हैं और इसके बाद मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान का नंबर आता है, जहां सबसे ज्यादा जनधन खातों को बंद किया गया है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जनधन खातों के तहत देशभर के अलग-अलग बैंको में 31 करोड़ खाते खोले गए थे।

Jan Dhan account सरकार ने बंद किए करीब 50 लाख जनधन खाते, यूपी रहा अव्वल

इनमें से 26 करोड़ 64 लाख खाते ऑपरेशनल है और इन खातों में पिछले 24 महीनों में लेन-देन किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा खाते बंद हुए हैं, यहां 9 लाख 62 हजार खाते बंद किए जा चुके हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश आता है, जहां 4 लाख 44 हजार खाते बंद किए जा चुके हैं। इसके अलावा गुजरात में 4 लाख 19 हजार, तमिलनाडु में 3 लाख 55 हजार, राजस्थान में 3 लाख 11 हजार खातों को बंद किया गया है।

इसके अलावा महाराष्ट्र में 3 लाख, बिहार में 2 लाख 90 हजार, पंजाब में 2 लाख 28 हजार, वेस्ट बंगाल में 2 लाख 23 हजार और दिल्ली में 1 लाख 65 हजार खाते बंद किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि इन खातों को खोलने को लेकर सरकार की योजना थी कि सभी परिवारों को जीरों बैलेंस पर जनधन खाते खुलवाना, ताकि इन खातों का इस्तेमाल डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर के तौर पर किया जा सके, लेकिन बंद किए गए खातों के खातधारक इन्हें निजी तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे।

Related posts

Gujarat Cable Bridge Collapse: मोरबी केबल पुल हादसे पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Rahul

हिमाचल चुनाव में खिला बीजेपी का कमल, 68 में से 44 सीटों पर जमाया कब्जा

Breaking News

शीला दीक्षित को दिल्‍ली कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाए जाने को लेकर हो रहा कार्यक्रम विवादों में घिरा

Rani Naqvi