Breaking News featured देश मध्यप्रदेश राज्य

पीएम मोदी के काम से खुश ग्रामीण, गांव का नाम बदलकर पीएम के नाम पर रखा

03 02 2018 panchayat board पीएम मोदी के काम से खुश ग्रामीण, गांव का नाम बदलकर पीएम के नाम पर रखा

झाबुआ। एक तरफ पीएम मोदी की लोकप्रिया लोगों में जीएसटी और नोटबंदी के बाद भी बरकार है, तो वहीं विपक्ष मोदी लहर के सामने खुद ब खुद ही पिछड़ता जा रहा है। पीएम मोदी की लोकप्रियता  का आलम ये है कि ग्रामीणें ने अपने गांव का नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम पर रख दिया है। दरअसल कालाखूंट पंचायत में गांव का नाम मोदी फलिया रखा गया है। इस फलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 36 मकान बनाए जाएंगे। इस सौगात से खुश होकर गांव वालों ने गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा भगत फलिया का नाम मोदी फलिया रखने का सर्वसम्मति से फैसला लिया है। ग्राम पंचायत के इस फैसले के बाद पिछले सप्ताह बोर्ड भी लगा दिया गया है। 03 02 2018 panchayat board पीएम मोदी के काम से खुश ग्रामीण, गांव का नाम बदलकर पीएम के नाम पर रखा

आपको बता दें कि आदिवासी क्षेत्र को फलिया कहा जाता है, जो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि 285 आवासों में से 120 आवास बन चुके हैं और यहां की कुल आबादी 3319 है। कालाखुंट गांव के भगत फलिया में 450 लोग रहते हैं। इसी गांव में एक साथ 36 परिवारों को आवास योजना के तहत सर पर छत मिली है।   बताया जा रहा है कि डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की सरकारी मदद से जब फलिएवासियों के आवास का सपना पूरा हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इसे मोदी फलिया नाम दे दिया।  गांव वालों का कहना है कि भगत फलिया का नाम बदलकर मोदी फलिया रखा जाए। अंतत: सर्वानुमति से ग्राम संसद में फैसला हुआ। अब पिछले सप्ताह वहां मोदी फलिए का सरकारी बोर्ड भी लग गया है।

Related posts

गुजरात चुनाव: मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए सूरत जाएंगे बीजेपी के 500 कार्यकर्ता

Rani Naqvi

दिल्ली पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे रामलीला आयोजकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

Neetu Rajbhar

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फिसली जुबान, बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

mahesh yadav