featured देश राज्य

उत्तर प्रदेश पुलिस ने किए 60 घंटों में 18 एनकाउंटर, 30 गिरफ्तार एक बदमाश ढेर

UP police

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस इस वक्त फुल एक्शन मोड में है और ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है। पिछले 60 घंटों में मुठभेड़ के 18 मामले सामने आए हैं। इन एनकाउंटरों में एक बदमाश भी मारा गया है। जबकि 30 बदमाशं को गिरफ्तार किया गया है। ये मामले लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर और कन्नौज के हैं। लखनऊ में डतैती की घटनाओं से परेशान पुलिस को जब इस बात की खबर लगी कि डकैती की ताक में जुटे कुछ बदमाश लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में जंगलों के पास देखे गए हैं। तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई और जंगल की घेराबंदी शुरू कर दी। घेराबंदी के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस की गोली से घायल दो बदमाश समेत चार बदमाशों को पकड़ लिया गया।

UP police
UP police

बता दें कि सहारनपुर के गंगोह इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार बदमाशों को रोका तो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ कन्नौज में भी हुई। बैट्रियों से भरा ट्रक लूटकर भाग रहे बदमाशों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसवाले घायल हो गए। पुलिस की गोली लगने से अकील नाम का एक बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं मुजफ्फरनगर में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश इंद्रपाल गोली लगने से ढेर हो गया। इंद्रपाल पर 30 से अधिक लूट और हत्या सहित कई अपराधिक मामले दर्ज थे। सीएम योगी के गृहजनपद गोरखपुर में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों के साथ-साथ दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मुठभेड़ में घायल बदमाश मनीष यादव पर पचास हजार का इनाम था।

Related posts

Pakistan Karachi Police HQ Attack: कराची में पुलिस मुख्यालय पर आंतकी हमला, 5 दहशतगर्द ढेर

Rahul

कानपुर के दौरे पर आज पीएम मोदी, नमामी गंगे’ परियोजनाओं का हाल और उसमें गिर रहे नालों का लेंगे जायजा 

Rani Naqvi

थाने में महिला कांस्टबेल से ड्यूटी की जगह बच्चों को ट्यूशन दिलवा रहा एसओ

sushil kumar