featured देश राज्य

शीला दीक्षित को दिल्‍ली कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाए जाने को लेकर हो रहा कार्यक्रम विवादों में घिरा

shila शीला दीक्षित को दिल्‍ली कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाए जाने को लेकर हो रहा कार्यक्रम विवादों में घिरा

नई दिल्ली। शीला दीक्षित को दिल्‍ली कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाए जाने को लेकर हो रहा कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। शीला दीक्षित के कार्यक्रम में सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की मौजूदगी ने एक बार फिर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। कार्यक्रम में टाइटलर पहली लाइन में बैठे नज़र आए। इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। 1984 में हुए भीषण सिख दंगों के आरोप जगदीश टाइटलर पर हैं। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस सासंद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। शीला दीक्षित के कार्यक्रम में जगदीश टाइटलर की मौजूदगी पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने सवाल खड़े किए हैं।

shila शीला दीक्षित को दिल्‍ली कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाए जाने को लेकर हो रहा कार्यक्रम विवादों में घिरा

 

बता दें कि हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राहुल जी भी वही कर रहे हैं जो उनके परिवार ने किया था। उन्होंने दिखा दिया है कि सिखों की भावना के लिए उनके मन में कोई आदर नहीं है। सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने के बाद दंगा पीड़ितों और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि जल्द ही अदालत से टाइटलर को भी सजा मिलेगी। सज्‍जन कुमार को दिल्ली कैंटोनमेंट के राज नगर इलाके में एक-दो नवंबर 1984 को पांच सिखों की हत्या और एक गुरूद्वारा में आग लगाए जाने के मामले में दोषी करार दिया गया है। 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे हुए थे।

Related posts

CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का बयान, बोले ‘अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली गया था’

Rahul

भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान की साजिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

Breaking News

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों से सीएम तीरथ ने की मुलाकात

pratiyush chaubey