featured देश

अमित शाह ने किया जम्मू-कश्मीर में 2021 की जनगणना को लेकर ये बड़ा एलान

afp 1568379251 अमित शाह ने किया जम्मू-कश्मीर में 2021 की जनगणना को लेकर ये बड़ा एलान

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब 2021 में होने वाले जनगणना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि  वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना में मोबाइल ऐप का इस्तेमाल होगा। शाह ने कहा कि इससे हमें कागज से डिजिटल जनगणना की तरफ जाने में मदद मिलेगी।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। वर्ष 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक देश की कुल आबादी 121 करोड़ थी। केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में घोषणा की थी कि अगली जनगणना एक मार्च 2021 से शुरू होगी।

वहीं गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 3 के तहत लिया गया है। जम्मू-कश्मीर और अन्य ऐसी जगहों पर जहां बर्फबारी होती है जनगणना अक्टूबर 2020 में ही शुरू की जाएगी।

Related posts

राफेल की फाइल पर ‘सरकारी यू-टर्न’ चोरी की बात गलत, फोटोकॉपी का इस्तेमाल हुआ

bharatkhabar

अगले साल भारत में होगा टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार का परिचालन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी

Aman Sharma

यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं के नतीजे घोषित, जाने किसने पाए कितने अंक, किसने किया टॉप

Rani Naqvi