नई दिल्ली। कांग्रेस ने पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन में सीमा पर रविवार को शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पिछले 4 वर्षों में सीमा पार से पाकिस्तान का दुस्साहस लगातार बढ़ रहा है।

वहीं उल्लेखनीय है कि एक बार फिर पाकिस्तानी सेना की तरफ से सीमा पर रविवार को भीमबेर गली सेक्टर में की गई गोलाबारी में सेना के एक अफसर समेत चार सैनिक कैप्टन कपिल कुंडू, राइफलमैन राम अवतार, राइफलमैन शुभम सिंह और हवलदार रोशन लाल शहीद हो गए थे।
बता दें कि जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘देश के चार वीर शहीदों को सादर नमन करते हुए उनके परिवारजनों को हार्दिक संवेदना। पाकिस्तान का दुस्साहस पिछले चार साल से बढ़ता जा रहा है। देश पूछ रहा है कि 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब कब देंगे?