देश featured राजस्थान राज्य

राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव, बाल-बाल बचे कांग्रेस उपध्यक्ष

rahul gandhi, car, stone, victims, gujarat, Banaskantha

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के दौरे पर बनासकांठा पहुंचे हैं। इससे पहले राहुल राजस्थान के संचोर गए थे। राहुल ने वहां केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार यहां के लोगों पर ठीक से ध्यान नहीं दे रही है। लेकिन कांग्रेस बाढ़ पीड़ितों के साथ है। राहुल ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों को न तो कोई मदद दी जा रही है और न ही लोगों की ओर से मुआवजे को लेकर कोई दिलचस्पी दिखाई जा रही है।

rahul gandhi, car, stone, victims, gujarat, Banaskantha
rahul gandhi

वहीं जब राहुल गांधी बनासकांठा बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जानने पहुंचे तो वहां उनका ये कह कर विरोध किया गया कि न तो राहुल की केंद्र में सरकार है और न ही राज्य में उनकी सरकार है इसी को लेकर उन्हें वहां काले झंड़े दिखाए गए। जिसपर राहुल ने कहा कि न तो मैं काले झंड़ो से पीछे हटूंगा और न ही विरोध प्रदर्शन से डरूंगा। प्रदर्शन के दौरान राहुल अपना भाषण देते रहे और कहते रहे कि इन काले झंड़ो वालों को आने दो। ये लोग डरे हुए हैं। इन्हें ये काले झंड़े यहां लगाने दो। लेकिन में इनसे डरने वाला नहीं हूं। राहुल के भाषण के दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। हालांकि राहुल को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंची है। वो सुरक्षित हैं। लेकिन राहुल की गाड़ी बूरी तरह से श्रतिगर्स्त हो गई है।

Related posts

अल्मोड़ा: एक्टिव मोड में डीएम वंदना सिंह, स्कूलों में रूपांतरण कार्यक्रम के कार्यों का किया निरीक्षण

Neetu Rajbhar

वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाली पहली महिला हैं इंदु मल्होत्रा, आज लेंगी शपथ

rituraj

विदेशी निवेश नीति में बदलाव को मंत्रिमंडल की मंजूरी

bharatkhabar