नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के दौरे पर बनासकांठा पहुंचे हैं। इससे पहले राहुल राजस्थान के संचोर गए थे। राहुल ने वहां केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार यहां के लोगों पर ठीक से ध्यान नहीं दे रही है। लेकिन कांग्रेस बाढ़ पीड़ितों के साथ है। राहुल ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों को न तो कोई मदद दी जा रही है और न ही लोगों की ओर से मुआवजे को लेकर कोई दिलचस्पी दिखाई जा रही है।

वहीं जब राहुल गांधी बनासकांठा बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जानने पहुंचे तो वहां उनका ये कह कर विरोध किया गया कि न तो राहुल की केंद्र में सरकार है और न ही राज्य में उनकी सरकार है इसी को लेकर उन्हें वहां काले झंड़े दिखाए गए। जिसपर राहुल ने कहा कि न तो मैं काले झंड़ो से पीछे हटूंगा और न ही विरोध प्रदर्शन से डरूंगा। प्रदर्शन के दौरान राहुल अपना भाषण देते रहे और कहते रहे कि इन काले झंड़ो वालों को आने दो। ये लोग डरे हुए हैं। इन्हें ये काले झंड़े यहां लगाने दो। लेकिन में इनसे डरने वाला नहीं हूं। राहुल के भाषण के दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। हालांकि राहुल को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंची है। वो सुरक्षित हैं। लेकिन राहुल की गाड़ी बूरी तरह से श्रतिगर्स्त हो गई है।