featured Breaking News यूपी राज्य

पति की जान बचाने के लिए मर्दानी बनी पत्नी, बदमाशों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Capture 1 पति की जान बचाने के लिए मर्दानी बनी पत्नी, बदमाशों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जोकि सीसीटीवी में कैद हो गई। दरअसल लखनऊ के आम्रपली विहार में एक आबिद अली नाम के पत्रकार पर कुछ बदमाशों ने ताबतोड़ हमला कर दिया। इसके बाद जो हुआ वो चौकाने वाला था। दरअसल इस दौरान अपने पति की पिटाई देख पत्नी अपना आपा खो बैठी और लाइसेंस बंदूक से अंधाधून बदमाशों पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते बदमाशों को वहां से फरार होना पड़ा। गौरतलब है कि एक तरफ जहां प्रदेश में योगी सरकार बदमाशों को मारने के लिए एनकाउंटर ऑपरेशन चला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी में एक पत्रकार के साथ इस तरह की वारदात होना हैरान कर देना वाला मामला है।Capture 1 पति की जान बचाने के लिए मर्दानी बनी पत्नी, बदमाशों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

आपको बता दें कि लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में रहने वाले आबिद अली को कुछ गुंडे घर के बाहर बुलाकर ले गए। आदिब को किसी ने घर के गेट पर बुलाया। इसके बाद कहीं से 4-5 लोग आए और आदिब की पिटाई करने लगे। यह लोग आदिब पर लात-घूंसे बरसाने लगे। इसके बाद कहीं से एक व्यक्ति लाठी लेकर आया और उन्हें पीटने लगा। करीब आधा दर्जन लोग जब आबिद को पीट रहे थे, तभी पत्नी की नजर पड़ी। पति को मार खाता देख उनकी पत्नी आयशा आबिद तेजी से घर के अन्दर गई और रिवाल्वर लेकर बाहर आई।

इसके बाद आयश ने बदमाशें पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। गोली चलते देख बदमाश भाग निकले। आबिद की पत्नी की सूझबूझ और बहादुरी की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। पूरा माजरा सीसीटीवी में कैद हो गया है। हमला करने का मकसद किराये के मकान को खाली करवाना बताया जा रहा है। बदमाश वहां से भाग तो गए, लेकिन उन्होंने आदिब को मार डालने की धमकी दी। महिला के पति को गर्दन, पीठ और बांह पर चोटें आई हैं। दंपति ने काकोरी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पहले तो पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन एसएसपी तक मामला पहुंचे के बाद वो हरकत में आ गई और मामला दर्ज कर लिया।

Related posts

 5 अगस्त को धारा 370 हटाने का फैसला लिए जाने के 68 दिन बाद  बहाल हो सकती है मोबाइल सेवा

Rani Naqvi

लखनऊ:15 अगस्त को बंद रहेगी मेट्रो, यह है वजह

Shailendra Singh

INDvWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टी-20 मैच आज, सफाया करना चाहेगा भारत

mahesh yadav