Uncategorized

Asia cup 2018: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिडंत आज, जो जीता वह फाइनल में

bgl pak Asia cup 2018: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिडंत आज, जो जीता वह फाइनल में

नई दिल्ली : भारत के हाथों लगातार दो करारी हार से आहत पाकिस्तान अब इस निराशा से उभरकर बुधवार को यहां एशिया कप के बांग्लादेश का सामना करेगा। सुपर फोर के इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ने का हक पाएगी जबकि दूसरी टीम को स्वदेश रवाना होना पड़ेगा।

bgl pak Asia cup 2018: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिडंत आज, जो जीता वह फाइनल में

भारत के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तानी टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई थी। अगले मैच में उसकी बल्लेबाजी में सुधार दिखा, लेकिन फिर भी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही। खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए उसे इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

बल्लेबाज अनुभवी शोएब मलिक से सीख ले सकते हैं

उसके संघर्षरत बल्लेबाज अनुभवी शोएब मलिक से सीख ले सकते हैं जिन्होंने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के लिए भी राह अब तक आसान नहीं रही है। भारत केहाथों उसे भी करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि अफगानिस्तान को उसने बेहद करीबी अंतर से हराकर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। वह पाकिस्तान के खिलाफ मौकों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा।

आमिर की फॉर्म पाक के लिए चिंता का सबब

पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद आमिर की खराब फार्म है जो विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कप्तान सरफराज अहमद ने भी भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि आमिर का विकेट लेना टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इसके बाद यह तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया। भारत से सुपर फोर मैच में नौ विकेट से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि उनकी टीम के लिए अब चुनौती बेहद कड़ी है।

एशिया कप: मैच टाई होने के बाद धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाडियों की तारीफ

‘यह अब सेमीफाइनल है। हम अभी जिस स्थिति में हैं हमें उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना होगा। हम इससे वापसी करेंगे। हम करो या मरो वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। मुझे अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है।’-मिकी आर्थर, पाक कोच

Related posts

कल आएगा आर्म्स एक्ट मामले का फैसला , जोधपुर जाएंगें सलमान खान

Anuradha Singh

राजनाथ सिंह बोले: राजनीति में जो दागदार इकट्ठा होकर नरेंद्र मोदी में ढूंढ रहे हैं ‘छीटें’

bharatkhabar

सुप्रीम कोर्ट में फाइल खोने की बात स्वीकारने पर राहुल बोले मुकदमा के पर्याप्त सबूत

bharatkhabar