featured खेल

एशिया कपःटीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम बल्लेबाजों को आजमाएगी

एशिया कपःटीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम बल्लेबाजों को आजमाएगी

एशिया कपः भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप सुपर फोर के अंतिम मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान का सामना करेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम को उम्मीद रहेगी कि अब तक बल्लेबाजी का खास मौका नहीं पाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त मौका मिलेगा।

 

एशिया कपःटीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम बल्लेबाजों को आजमाएगी
एशिया कपःटीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम बल्लेबाजों को आजमाएगी

इसे भी पढ़ेःएशिया कप टूर्नामेंट में अलग नजर आएगी  पाक टीम-आमिर

बता दें कि भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है और वह अपना अजेय अभियान जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस खिताबी मुकाबले से पहले वह अपने सभी विभागों को पूरी तरह से तैयार करना चाहेगा। हांगकांग के खिलाफ अप्रभावी प्रदर्शन के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों और बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में शानदार जीत दर्ज की।कप्तान रोहित शर्मा भी अब चाहेंगे कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को राशिद खान जैसे गेंदबाज के सामने क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त समय मिले।गौरतलब है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।ऐसे में रोहित कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इसे भी पढ़ेःएशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट को आराम, रोहित के हांथो कमान

शिखर धवन (327) और रोहित (269) ने अब तक चार मैचों में भारत की तरफ से अधिकतर रन बनाये हैं।अन्य बल्लेबाजों ने खास योगदान नहीं दिया है। इन दोनों के बाद अंबाती रायुडु ने 116 रन बनाये हैं क्योंकि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आते हैं।भारत की समस्या है कि महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों को अब तक क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त मौका नहीं मिला है। बता दें कि  रोहित और धवन ने अब तक क्रमशः 284 और 321 गेंदें खेली है जबकि रायुडु ने 162 गेंदों का सामना किया है।

आपको बता दें कि कार्तिक ने 78 गेंद, धोनी ने 40 गेंद और केदार ने केवल 27 गेंदों का सामना किया है। अगर शीर्ष क्रम नहीं चल पाता है तो इन तीनों को अहम जिम्मेदारी निभानी होगी।रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ धोनी को चौथे नंबर पर उतारा और पूर्व कप्तान ने 33 रन बनाये लेकिन तब टीम पर दबाव नहीं था। अगर राशिद खान और मुजीब उर रहमान दबाव बनाते हैं तो फाइनल से पहले यह मध्यक्रम के लिये अच्छा अभ्यास मैच हो सकता है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Rajasthan: खाटूश्याम के मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत

Nitin Gupta

कासगंज हिंसा: सहारनपुर की डिप्टी डीएम का बयान, चंदन को तिरंगे की आड़ में भगवा ने मारा

Breaking News

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

Rahul