Uncategorized

राजनाथ सिंह बोले: राजनीति में जो दागदार इकट्ठा होकर नरेंद्र मोदी में ढूंढ रहे हैं ‘छीटें’

Rajnath singh crpf news राजनाथ सिंह बोले: राजनीति में जो दागदार इकट्ठा होकर नरेंद्र मोदी में ढूंढ रहे हैं ‘छीटें’

एजेंसी, नई दिल्ली। चुनावी मौसम में नेताओं के बोल अब लगातार आगे बढ़ा रहे हैं इसी क्रम में कांग्रेस पर अपरोक्ष रूप से हमला बोलते हुये केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जिन पर दागों की भरमार है, वे बेदाग मोदी में दाग ढूंढ रहे हैं। GautamBuddha LokSabha Election 2019 से भाजपा प्रत्याशी डॉ0 महेश शर्मा के समर्थन में कस्बा ककोड़ (बुलन्दशहर) में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने कहा ‘‘जिन पर दागों की भरमार है। वो बेदाग मोदी में दाग ढूंढ रहे हैं। कांग्रेस में दागदार, भ्रष्टाचारी भरे पड़े हैं और कथित गांधी परिवार बेल पर है।
‘‘कांग्रेस ने अपने घोषणापा में कहा है कि यदि सत्ता में आएँगे तो राष्ट्रद्रोह के खिलाफ़ जो क़ानून है, उसको समाप्त कर दिया जायेगा। मैं कहना चाहता हूँ कि जहाँ तक भाजपा का सवाल है, जो भारत को तोड़ने की कोशिश करेगा उसका स्थान बाहर नहीं बल्कि सरकार की जेल में होगा। कानून से राजद्रोह की धारा हटाने और फौज के विशेष अधिकार खत्म करने जैसी घोषणाओं से सेना का मनोबल गिरेगा और आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा। ’’ –राजनाथ सिंह, गृहमंत्री
उन्होने कहा ‘‘कांग्रेस पार्टी नेहरूजी केामाने से ग़रीबी हटाने की बात करती रही है। उनके बाद इंदिराजी और राजीवजी भी ग़रीबी हटाने की बात करते रहे। अब राहुलजी भी ग़रीबी हटाने की बात कर रहे हैं। मैं आपसे कहता हूं, आप भारत को कांग्रेस मुक्त भारत बना दो, ग़रीबी अपने आप समाप्त हो जाएगी।’’

Related posts

इस तरह करें काम के बीच तनाव को दूर, रहे एक्टिव

Anuradha Singh

देखें तीसरे चरण में कौन-कौन उम्मीदवार हैं सबसे ज्यादा पॉवरफुल

bharatkhabar

एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, 15.4 लाख करोड़ की नेटवर्थ

Rahul