featured खेल देश

BANvsAFG एशिया कप: रोमांचक मुकाबले में हारा अफगानिस्तान, महमुदुल्लाह ने ठोंका अर्धशतक

ु्िुु BANvsAFG एशिया कप: रोमांचक मुकाबले में हारा अफगानिस्तान, महमुदुल्लाह ने ठोंका अर्धशतक

नई दिल्ली : बांग्लादेश ने एशिया कप सुपर फोर के बेहद रोमांचक मैच में आज यहां अफगानिस्तान को तीन रन से हराया जिससे भारत की फाइनल में जगह पक्की हो गयी. ये मैच इतना रोमांचक था कि आखिरी ओवर में अफगानिस्तान की टीम को 8 रनों की दरकार थी. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ राशिद खान क्रीज़ पर थे लेकिन फिर भी टीम को 3 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.

ु्िुु BANvsAFG एशिया कप: रोमांचक मुकाबले में हारा अफगानिस्तान, महमुदुल्लाह ने ठोंका अर्धशतक

बांग्लादेश ने जीत टॉस

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर महमुदुल्लाह (74) और इमरूल कायेस (नाबाद 72) के बीच छठे विकेट के लिये 128 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 249 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास (41) और मुशफिकर रहीम (33) के उपयोगी योगदान के बावजूद बांग्लादेश की आधी टीम 87 रन के योग पर पवेलियन लौट गयी थी.

हशमतुल्लाह शाहिदी ने अर्धशतकीय पारी

अफगानिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था लेकिन अच्छी फार्म में चल रहे हशमतुल्लाह शाहिदी (71) ने फिर से अच्छी पारी खेली. उन्होंने मोहम्मद शहजाद (53) के साथ तीसरे विकेट के लिये 63 और कप्तान अशगर अफगान (39) के साथ चौथे विकेट के लिये 78 रन की साझेदारियां की. इसके बाद मोहम्मद नबी (28 गेंदों पर 38 रन) और समीउल्लाह शेनवारी (नाबाद 23) ने छठे विकेट के लिये 46 रन जोड़े.

आखिरी ओवर में बढ़ा रोमांच

अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में आठ रन चाहिए थे. मुस्ताफिजुर रहमान ने इस ओवर में केवल चार रन दिये और एक विकेट भी लिया. इस तरह से अफगानिस्तान आखिर में सात विकेट पर 246 रन तक ही पहुंच पाया.

 

Related posts

नेपाल और चीन के बीच सीमा पार रेलवे लाइन विकसित करने को हुए समझौते

rituraj

प्रेमिका ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी ने रेत दिया गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aman Sharma

धर्मशाला एकदिवसीय : न्यूजीलैंड की शक्तियों से वाकिफ है भारत

Rahul srivastava