featured खेल देश

एशिया कप: मैच टाई होने के बाद धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाडियों की तारीफ

ms dhoni एशिया कप: मैच टाई होने के बाद धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाडियों की तारीफ

नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की 696 दिन बाद कप्तान के तौर पर वापसी को फीका कर दिया. अफगानिस्तान और भारत के बीच मंगलवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया एशिया कप-2018 के सुपर चार का मैच टाई रहा.

ms dhoni एशिया कप: मैच टाई होने के बाद धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाडियों की तारीफ

धोनी ने की कप्तानी

मैच का अंत दोनों टीमों ने समान स्कोर पर किया. धोनी का यह बतौर कप्तान 200वां वनडे मैच था. वहीं यह कप्तान के तौर पर धोनी का पांचवां मैच है जो टाई रहा. हालांकि मैच के बाद धोनी ने मैच के दौरान अंपायरों के कुछ खराब फैसलों पर इशारों-इशारों में सवाल उठाए और कह दिया कि वो उस बारे में खुलकर नहीं बोलेंगे क्योंकि वो फाइन नहीं होना चाहते.

धोनी ने की तांरीफ 

धोनी ने अफगानिस्तान टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है उनके क्रिकेट ने बहुत तरक्की की है. आप शुरुआत से देखिए वो इस एशिया कप में शानदार खेले हैं जो कि तारीफ के काबिल है. वो इकलौता ऐसा देश है जो लगातार आगे बढ़ी है. उनकी बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी, फील्डिंग…उन्होंने तीनों क्षेत्रों में ही कमाल का प्रदर्शन किया.’

प्रमुख खिलाडियों को दिया था आराम

मैं ये नहीं कहूंगा कि हमने खराब प्रदर्शन किया लेकिन हमने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया. हमारे गेंदबाज़ों को लगातार लेंग्थ एरिया में गेंदबाज़ी करनी चाहिए थे क्योंकि पिच में कोई स्विंग नहीं था. जिसकी वजह से हमने 5-6 ओवर गंवा दिए.

धोनी ने इसके बाद कहा, ‘साथ ही हमारे बल्लेबाज़ों का शॉट सलेक्शन भी कई जगहों पर गलत हुआ जिसे हम और बेहतर कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ रन-आउट और कुछ ऐसी चीज़ें भी हुई जिसके बारे में मैं बोलने से बचना चाहूंगा क्योंकि मैं जुर्माना नहीं चाहता. इसलिए इस मुकाबले में मैच टाई होना भी हमारे लिए बुर नहीं है क्योंकि कम से कम हम हारे नहीं.’

Related posts

हार्दिक ने नकारी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राहुल से मुलाकात की बात

Rani Naqvi

अयोध्या : दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, 15 लाख दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

Nitin Gupta

पेट्रोल ,डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर सीतारमन का बयान ,केंद्र और राज्य सरकार आपस में करे चर्चा

Aman Sharma