Breaking News featured खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स: गुरुराजा ने भारत को दिलाया पहला पदक, 56 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स: गुरुराजा ने भारत को दिलाया पहला पदक, 56 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

ऑस्ट्रेलिया में बुधवार से शुरू हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को पहला मेडल मिला है। भारत के गुरु राजा ने भारोत्तोलन में 56 किग्रा में रजत पदक जीता है। बैडमिंटन, कुश्ती और निशानेबाजी जैसे खेलों में भी देश के खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें हैं।

 

कॉमनवेल्थ गेम्स: गुरुराजा ने भारत को दिलाया पहला पदक, 56 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

 

गुरूराजा ने कुल 249 किलो वजन और स्नैच में 111 किलो जबकि क्लीन ऐंड जर्क में 138 किलो भार उठाया। वहीं स्वर्ण पदक विजोता मलेशिया के मोहम्मद अजरॉय हजलवा इजहार अहमद रहे। उन्होंने 261 किलो उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले, 260 किलो का रिकॉर्ड था।

 

Related posts

फ्लाईओवर हादसा: BJP को अपने भ्रष्टाचार की जांच के लिए बना लेना चाहिए स्थाई आयोग- अखिलेश यादव

mahesh yadav

बौखलाए पाक ने भारतीय उच्चायुक्त को देश छोड़ने के दिए आदेश

shipra saxena

पीएम मोदी के UAE पहुंचने से पहले तिरंगे के रंग से रंगा बुर्ज खलीफा

Rani Naqvi