Breaking News featured यूपी राज्य

बजट पेश करने से पहले सीएम योगी करेंगे कैबिनेट मीटिंग

yogi pti 6 बजट पेश करने से पहले सीएम योगी करेंगे कैबिनेट मीटिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के लिए अपने दूसरे बजट भाषण से पहले कैबिनेट मीटिंग में विचार-विमर्श करेगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जुलाई में अपना पहला बजट पेश किया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई सरकार बजट पेश करने से पहले कैबिनेट मीटिंग कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ये बैठक लोक भवन में होगी, जिसमें सरकार बजट में हर पहलू को ध्यान से रखने को लेकर चर्चा करेगी। इस बैठक का असल मकसद बजट पेश करने से पहले कोई चीज छुट न जाए उसको लेकर की जा रही है ताकि समय रहते बजट में बदलाव कर दिया जाए।yogi pti 6 बजट पेश करने से पहले सीएम योगी करेंगे कैबिनेट मीटिंग

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे, जोकि अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पिछले बजट में 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। वहीं अब वित्त वर्ष 2018-19 के लिए योगी सरकार करीब सवा चार लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार पर 2019 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खासा दबाव भी है। माना जा रहा है कि अपने दूसरे बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान और युवाओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। इससे पहले कल वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कल गुरुवार को अपने बजट भाषण को अंतिम रूप दिया। उनके साथ वित्त विभाग के सभी आला अधिकारी डटे थे।

Related posts

यूपी डिफेंस कॉरिडोर का जल्द होगा शिलान्यास, जानिए क्या है पूरा प्लान

Aditya Mishra

फारूक अब्दुल्ला को दिया हंसराज ने जवाब, भारत चाहे तो पीओके पर कर सकता है कब्जा

Breaking News

राहुल गांधी ने कहा कि- Covid-19 महामारी एक बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन यह एक अवसर भी है

Shubham Gupta