Breaking News featured देश

फारूक अब्दुल्ला को दिया हंसराज ने जवाब, भारत चाहे तो पीओके पर कर सकता है कब्जा

dc Cover nivbqqvef63vh3hdipligsp707 20170706080517.Medi फारूक अब्दुल्ला को दिया हंसराज ने जवाब, भारत चाहे तो पीओके पर कर सकता है कब्जा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के पीओके को लेकर दिए विवादित बयान पर उन्हें केंद्रीय मंत्री ने करार जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने फारूक के बयान को लेकर कहा कि अगर भारत चाहे तो पीओके पर बड़े ही आराम से कब्जा कर सकता है और उसे कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीओके भी भारत का ही हिस्सा है। dc Cover nivbqqvef63vh3hdipligsp707 20170706080517.Medi फारूक अब्दुल्ला को दिया हंसराज ने जवाब, भारत चाहे तो पीओके पर कर सकता है कब्जा

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलतियों के कारण ही पीओके पर इस्लामाबाद का शासन है। पीओके भारत का हिस्सा है और बीती सरकारों की गलतियों के कारण ये पाकिस्तान के साथ है। अहीर ने कहा कि अगर हम पीओके को वापस लेने की कोशिश करे तो हमें कोई नहीं रोक सकता क्योंकि ये हमारा अधिकार है। अहीर ने कहा कि भारत को पीओके को वापस लेने की कोशिश करनी चाहिए।

 

दरअसल, इस विवाद की शुरूआत पीओके पर फारूक अबदुल्ला के बयान से हुई है। फारूक ने कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, वो इतना कमजोर नहीं है कि अपने कब्जे वाले कश्मीर पर भारत का कब्जा होने देगा। कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है? वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल हो गए हैं। वो पाकिस्तान है, ये हिंदुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके। आज कहते हैं ये हमारा हिस्सा है।

Related posts

औरैयाः ट्रेन में युवकों ने महिला पर फेंका तेजाब, पुलिस ने बताया पुरानी रंजिश का मामला

Shailendra Singh

शराब पीने के लिए नहीं मिले पैसे, 35 नशेड़ियों ने मिलकर की लूटपाट और मारपीट

Trinath Mishra

कॉमनवेल्थ: हॉकी मेंस के सेमीफाइल में पहुंची भारतीय टीम, मलेशिया को दी मात

lucknow bureua