Breaking News featured यूपी राज्य

पुलिस एनकाउंटर पर योगी की विपक्ष को दो टूक, बदमाशों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

885372630 UPCOCABill 6 पुलिस एनकाउंटर पर योगी की विपक्ष को दो टूक, बदमाशों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

लखनऊ। बदमाशों के खिलाफ सख्त दिखाई दे रही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले में विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा है कि बदमाशों के खिलाफ पुलिस का एनकाउंटर ऐसे ही चलता रहेगा। सीएम ने विधानसभा में देवेंद्र प्रताप की सूचना को लेकर ये बात कही। सीएम ने देवेंद्र की सूचना पर अपनी बात रख रहे थे, जिसमें 13 फरवरी को नोएडा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए जितेंद्र यादव को लेकर सपा ने यूपी विधानसभा से लेकर राज्यसभा तक में पिछले दिनों काफी हंगामा किया था।885372630 UPCOCABill 6 पुलिस एनकाउंटर पर योगी की विपक्ष को दो टूक, बदमाशों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

इस मामले को लेकर सपा के विरोध पर विधानसभा अध्यक्ष ने सपा की सूचना को अस्वीकार करते हुए सरकार सुमित गुर्जर, जितेंद्र यादव और शिव कुमार यादव से संबंधित घटनाओं की सीबीआई से जांच कराने के निर्देश दिए थे। दरअसल बीते दिनों  मुठभेड़ों पर सवाल उठे हैं और उनके फर्जी होने की बात सामने आई। योगी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ की 1,200 घटनाओं में 40 अपराधी मारे जा चुके हैं और ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।  विपक्ष के एनकाउंटर्स पर सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता के प्रति जवाबदेही के बजाय अपराधियों के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी अलग-अलग मंचों से प्रदेश में मुठभेड़ चलते रहने की बात कह चुके हैं। यूपी पुलिस प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है, इसमें लगातार मुठभेड़ हो रही है। पुलिस के इस ऑपरेशन ऑलआउट के बारे में यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि किसी अपराधी को संरक्षण नहीं है इस सरकार में, जो अपराधी है, जो दोषी है, वो मरेगा। जो अपराध की श्रेणी में आएगा उसपर कानून पूरा काम करेगा और कोई उसको संरक्षण नहीं देगा

Related posts

आईएमए ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर, घर बैठे लें सलाह

sushil kumar

यूपी में पानी की बूंद-बूंद सहेजेंगे शासकीय और अर्धशासकीय भवन, जानिए पूरा प्‍लान  

Shailendra Singh

चुनावी आहट के साथ ही असलहों की कालाबाजारी शुरू

kumari ashu