featured यूपी

गोरखपुर में बोले सीएम योगी- किसानों को भरमाने में लगा विपक्ष, हम बना रहे समृद्ध

किसानों को भरमा रहा विपक्ष

गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किसान सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। उन्होंने कहा कि किसान देश का भाग्यविधाता है। उसके बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है।

‘किसानों से ही आएगी देश में खुशहाली’

गोरखपुर में मिशन किसान कल्याण योजना के तहत चरगांवा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि किसान अगर खुश रहेगा तभी देश और प्रदेश भी खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने किसानों के हित के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र और हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।उन्होंने बताया कि यही कारण है कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार फैसले ले रही है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले कि जो भी सरकारें रहीं, चाहे वो केंद्र में हों या प्रदेश में, उन्होंने किसानों की बात तो की लेकिन उनके हित में कोई फैसले नहीं लिए।

‘जिन्होंने किसानों को छला वो ही अब भरमा रहे’

उन्होंने कहा कि इससे किसान कर्ज के बोझ के नीचे दबा रहता था। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही हमनें किसानों के लिए बड़े फैसले लेकर उनकी आय को बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले जिन लोगों ने कई सालों तक देश पर राज किया वो ही लोग अब किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सही मायने में इनको किसानों की तरक्की देखी नहीं जा रही है। सीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। इससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थों के लिए किसानों को भरमाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ऐसे लोगों से किसानों को सावधान रहने की जरूरत है।

फायदे का सौदा होगी कॉन्ट्रैक्ट खेती: सीएम

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कह रहे हैं कि कॉन्ट्रैक्ट खेती करने से किसानों की जमीन छीन ली जाएगी, मंडियां बंद हो जाएंगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। नए किसान कानून से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और किसानों को फसल का उचित दाम मिलेगा।

कृषि मंत्री ने गिनाए कृषि कानून के फायदे

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों को लाभ देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार दिन रात एक करके काम कर रही है। कृषि मंत्री ने नए कृषि कानून के फायदे गिनाते हुए कहा कि इस बार एमएसपी पर सबसे ज्यादा धान की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को सहूलियत देने से प्रदेश में पैदावार भी बढ़ी है।

Related posts

जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के लिए ‘सिकंदर’ बने राठौर, इस रणनीति से दिलाई प्रचंड जीत

Shailendra Singh

बीजेपी और सपा का गठजोड़ अभी भी जारी- मैडम माया

piyush shukla

राजस्थान : बीकानेर में जल का संकट लगातार जारी, BJP ने किया प्रदर्शन

Rahul