December 4, 2023 9:55 pm
featured राजस्थान

राजस्थान : बीकानेर में जल का संकट लगातार जारी, BJP ने किया प्रदर्शन

Water Crises 01 राजस्थान : बीकानेर में जल का संकट लगातार जारी, BJP ने किया प्रदर्शन

 

गर्मी का मौसम ख़त्म हो गया है । लेकिन पानी की समस्या लगातार बनी हुई है । राजस्थान के बीकानेर शहर में पीने के पानी का संकट अब भी बना हुआ है।

यह भी पढ़े

ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, कोर्ट ने मामला सुनवाई योग्य माना

आपको बता दें कि गंगाशहर व भीनासर सहित शहर के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई पूरी नहीं हो पा रही है । लोंगो का कहना है कि जो पानी उनके क्षेत्र में आ रहा है वो भी काफी गंदा है। इसी कड़ी के चलते वार्ड नं .40 के लोगों ने भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा व पार्षद मांगीलाल के नेतृत्व में रानी बाजार जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव किया। लोंगो का कहना है कि इस मामले को लेकर विभाग से बहुत बार शिकायत की जा चुकी है पर कोई काम नहीं किया गया ।

tax water राजस्थान : बीकानेर में जल का संकट लगातार जारी, BJP ने किया प्रदर्शन

हालांकि नई पाईप लाइन डालने के लिए पार्षद मांगीलाल ने विभाग को तीन माह पूर्व बताया व लिखकर दिया था , परंतु विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की । यहां वर्षों पुरानी पाईप लाइन है जो कुछ स्थानों से फूट चुकी है तो कुछ स्थानों पर जमीन के अंदर गहराई में चली गई । जिसके कारण कई घरों में प्राप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है , जिन घरों में आ रहा है वह गंदा पानी आ रहा है । इस अव्यवस्था को लेकर वार्ड के लोंगो में रोष  है।

water crysis indian राजस्थान : बीकानेर में जल का संकट लगातार जारी, BJP ने किया प्रदर्शन

फ़िलहाल लोंगो का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Water Crises 02 राजस्थान : बीकानेर में जल का संकट लगातार जारी, BJP ने किया प्रदर्शन

Related posts

मोदी ने रियो पैरालम्पिक में स्वर्ण जीतने पर मारियप्पन को दी बधाई

bharatkhabar

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद देश में नहीं रुक रहे तीन तलाक के मामले

Breaking News

पाकिस्तान ने किया एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन

Srishti vishwakarma