यूपी

बीजेपी और सपा का गठजोड़ अभी भी जारी- मैडम माया

Surgical Strike now seeking political mileage in government by Mayawati बीजेपी और सपा का गठजोड़ अभी भी जारी- मैडम माया

लखनऊ। प्रदेश में एक तरफ समाजवादी पार्टी में मचे कोहराम पर सियासी पारा गरम है वहीं बसपा सुप्रीमो मैडम माया अपने तीर साधने में लगी हैं।आज मैडम माया ने बयान जारी करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। मैडम माया ने भाजपा और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जो कुछ भी गलत हो रहा है वो भाजपा और सपा की मिलीभगत से हो रहा है।

surgical-strike-now-seeking-political-mileage-in-government-by-mayawati

पीएम मोदी जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि सपा और बसपा मिली हुई है। स्टेट गेस्ट हाउस कांड के बाद से सपा से कोई मेलजोल नहीं रखा है बहुजन समाज पार्टी ने, ये पीएम मोदी की कोरी बातें हैं।इसके साथ ही मैडम माया ने कहा कि खुद भाजपा सपा से मिली है। BJP ने मुलायम के साथ मिलकर कई बार चुनाव लड़ा है। बीजेपी ने सपा के साथ 1967,77,89 में चुनाव लड़ा है। बीजेपी और सपा का गठजोड़ अभी भी जारी है।

मुजफ्फरनगर का दंगा सपा और बीजेपी की देन रहा है। पीएम का भ्रामक प्रचार करना दुर्भाग्यपूर्ण,प्रधानमंत्री मोदी पहले अपने गिरेबां मे झाकें फिर बात करें। इसके साथ ही माया ने कहा कि सपा और बसपा की मिलीभगत का भ्रम फैला रहे पीएम मोदी ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।

Related posts

Lucknow: मरीजों के लिए खुशखबरी, सोमवार से SGPGI की ओपीडी में होगा ये बड़ा बदलाव

Shailendra Singh

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ Exclusive बातचीत, कहा- गरीबों के भक्त बन के करेंगे काम

Neetu Rajbhar

पति के सामने ही मां और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार

Shailendra Singh