featured यूपी राज्य

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ Exclusive बातचीत, कहा- गरीबों के भक्त बन के करेंगे काम

Screenshot 2022 04 16 193235 कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ Exclusive बातचीत, कहा- गरीबों के भक्त बन के करेंगे काम

योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री बने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने भारत खबर के साथ बातचीत करते हुए योगी सरकार की रणनीति के बारे में बताया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सबसे पहले प्रदेश वासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी। हम शांत मन और भक्ति के भाव से राजनीति में आए हैं। गरीबों की सेवा हो, सरलता हो, हम कहीं विचलित ना हो जाए हम भी गरीबों के भक्त हैं और उनके भक्त बने रहे।

रामायण के बारे में कहते हुए संजय निषाद ने कहा कि एक वक्त था जब भगवान राम ने निषादराज को अपना मित्र बनाया था और निषाद राज ने रावण राज को समाप्त करने के लिए भगवान राम के सामने अपनी पूरी सेना समर्पित कर दी थी। भगवान राम ने अपने नेतृत्व में रावण राज को समाप्त किया। भगवान राम ने निषाद राज को अपनाया था। वैसे ही भारतीय जनता पार्टी ने निषाद पार्टी को अपनाया है मैं भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करता हूं। 

Screenshot 2022 04 16 193215 कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ Exclusive बातचीत, कहा- गरीबों के भक्त बन के करेंगे काम

संवादाता की ओर से अज़ान और हनुमान चालीसा को लेकर जारी विवाद को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में संजय निषाद ने कहा कि अज़ान अनजान लोगों के दिमाग पर रिएक्शन कराना है। जबकि हनुमान चालीसा भारतीय संस्कृति है हमारी भारतीय संस्कृति को अंग्रेजों ने नष्ट किया है। भारतीय जनता पार्टी उसे एक बार फिर से पटल पर लाने की कोशिश कर रही है। भाजपा जगह-जगह मंदिर बना रही है ऐसे में भाजपा बधाई की पात्र है।

Screenshot 2022 04 16 193257 कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ Exclusive बातचीत, कहा- गरीबों के भक्त बन के करेंगे काम

कोरोना काल के बाद अब आप मंदिरों में उमड़ी भीड़ को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वायरस है आएगा जाएगा। पहले कहा जा रहा था कि आदमी अंदर से कमजोर है लेकिन अब मोदी योगी सरकार ने गोदामों में सड़ रहे अनाज को लोगों तक पहुंचा दिया है। जिससे वह मजबूत हो गए ऐसे में स्वास्थ्य शरीर में किसी प्रकार के रोग का वास नहीं होता है। मोदी जी ने और योगी जी ने सभी को अनाज देकर रोगों को भगा दिया। इसलिए लोग बड़ी संख्या में मंदिरों में दर्शन करने आए हैं। 

Related posts

यमुना प्रदूषण पर योगी गंभीर, बोले-2022 तक पुराने रूप में लौट आएंगी पतित पावनी

Pradeep Tiwari

गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति से किसान बिल वापस लेने की मांग की

Trinath Mishra

कैलाश भट्ट को मनाने में सफल रहे सीएम धामी, कैलाश भट्ट ने वापिस लिया नामांकन

Saurabh