featured दुनिया

ताइवान की इन मिसाइलों से क्यों खौंफ में है चीन?

misile 1 ताइवान की इन मिसाइलों से क्यों खौंफ में है चीन?

पूरी दुनिया को करोना में उलझाकर पड़ोसी मुल्कों को परेशान कर रहे चीन के लिए अब मुसीबत खड़ी हो चुकी है। चीन के लिए अब खतरा उसका ही पड़ोसी मुल्क ताइवान बन चुका है। चीन ताइवान को लंबे समय से अपना हिस्सा बताता आया है। जिसकी वजह से वो उस पर दबाब भी बना रहा है। लेकिन अब ताइवान की मिसाइले चीन के लिए मुसीबत बन चुकी हैं।

chaina 3 ताइवान की इन मिसाइलों से क्यों खौंफ में है चीन?
अमेरिका ने जब से ताइवान को अपने पैट्रियॉट एडवांस कैपिबिलिटी-3 मिसाइलों की बिक्री को मंजूरी दी है। तब से चीन बयानबाजी कर रहा है। ड्रैगन ने न केवल ताइवान बल्कि अमेरिका को भी इस हथियारों के डील को लेकर कड़ी चेतावनी दी है।
क्योंकि ताइवन और अमेरिका दोनों ही चीन के लिए मुसीबत बने हुए हैं। और ऐसे में दोनों देशों के बीच रक्षा सौदा होना चीन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि, ताइवान के पास इतनी ज्यादा मिसाइलें मौजूद हैं जो क्षेत्रफल के हिसाब से दुनियाभर में सबसे ज्यादा है। हालांकि ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इन मिसाइलों की कुल संख्या को आजतक जारी नहीं किया है। ताइपे की चाइना टाइम्स अखबार के अनुसार, ताइवान के पास कुल 6000 से अधिक मिसाइलें हैं।

https://www.bharatkhabar.com/shocking-figures-of-corona-revealed-in-last-24-hours/
जिसकी वजह से चीन के लिए ताइवान को दबाना मुश्किल हो गया है।

Related posts

कुछ ऐसी थी शबाना और जावेद अख़्तर की प्रेम कहानी, जाने दिलचस्प बातें

mohini kushwaha

बीजेपी नेता के बिगड़े बोले, कांग्रेस नेता के टूकड़े-टूकड़े करने की दी धमकी

lucknow bureua

पीएम मोदी ने चीन से दिया शांति का संदेश

Pradeep sharma