शख्सियत featured भारत खबर विशेष

कुछ ऐसी थी शबाना और जावेद अख़्तर की प्रेम कहानी, जाने दिलचस्प बातें

shabana azmi copy कुछ ऐसी थी शबाना और जावेद अख़्तर की प्रेम कहानी, जाने दिलचस्प बातें

नई दिल्ली।  बॉलीवुड की फेमस अदाकारा शबाना आजमी आज भी अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। शबाना ने अपने अभिनय के हर सांचे में ख़ुद को ढाल कर अपने किरदार की छाप आज भी लोगों के दिलों में छोड़ रखी है। आज शबाना आजमी अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी के बारें में।

कुछ ऐसी थी शबाना और जावेद अख़्तर की प्रेम कहानी, जाने दिलचस्प बातें
कुछ ऐसी थी शबाना और जावेद अख़्तर की प्रेम कहानी, जाने दिलचस्प बातें

शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हुआ था। शबाना आजमी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। शबाना अपने बेबाक बयानों के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं। शबाना आजमी का नाम जावेद अख्तर से पहले फिल्म मेकर शेखर कपूर के साथ जुड़ चुका है। जावेद अख्तर की पहली शादी हनी से हुई थीं। हनी, जावेद से 10 साल छोटी थीं। उनके दो बच्चे जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं। जावेद अख्तर साल 1970 में कैफी आजमी से लिखने की कला सीखते थे।

अफेयर की भनक

जावेद अख्तर और शबाना आजमी के बीच नजदीकियां इसी दौरान बढ़ीं। दोनों के बीच अफेयर की भनक मीडिया को भी लग गई। शबाना आजमी को लेकर आए दिन जावेद अख्तर और हनी के बीच लड़ाईयां होने लगीं। आखिरकार एक दिन जावेद अख्तर ने तलाक का फैसला लिया और वो शबाना से शादी के लिए तैयार हो गए।

एक ओर जहां जावेद अख्तर शादी के लिए तैयार थे तो वहीं शबाना के पिता इस शादी के लिए मान नहीं रहे थे। कैफी आजमी को लगता था कि शबाना की वजह से जावेद अख्तर और हनी के बीच दरार आई। साथ ही वो नहीं चाहते कि शबाना एक शादीशुदा आदमी से शादी करें लेकिन शबाना ने पिता कैफी को यकीन दिलाया कि जावेद अख्तर की शादी उनकी वजह से नहीं टूटी। तब जाकर कैफी साहब माने।

नेशनल फिल्म अवार्ड

शबाना आजमी ने अपने फिल्मी करियर में पांच बार नेशनल फिल्म अवार्ड जीता। आपको बता दें कि 1975 में ‘अंकुर’, 1983 में ‘अर्थ’, 1984 में ‘खंडर’, 1985 में ‘पार’ और 1999 में ‘गॉडमदर’ के लिए शबाना आजमी

ये भी पढ़ें:-

केजरीवाल सरकार के कार्यक्रम में जावेद अख्तर हुए अपमानित

पद्मावती के समर्थन में आए सलमान, करण जौहर, जावेद अख्तर

Related posts

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा किया गया चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

sushil kumar

अज्ञात शव और पोस्टमॉर्टम के बीच की वो प्रक्रिया, जिसे आप जानना चाहेंगे!

Shailendra Singh

मैकडॉनाल्ड रेस्त्रां बंद होने की कगार पर, फूड सप्लायर कंपनी ने आपूर्ति रोकी

Rani Naqvi