Breaking News featured देश राज्य

बीजेपी नेता के बिगड़े बोले, कांग्रेस नेता के टूकड़े-टूकड़े करने की दी धमकी

Divya Hagargi बीजेपी नेता के बिगड़े बोले, कांग्रेस नेता के टूकड़े-टूकड़े करने की दी धमकी

बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस ने अपनी कमर कस ली है।  तीनों पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। वहीं भारत में चुनाव हो और हमारे नेता अपने शब्दों की गरीमा न भूले ये तो हो ही नहीं सकता। हमारे राजनेता अपने आपको बेहतर साबित करने के लिए दूसरी राजनीतिक पार्टी के नेता को गाली तक दे डालते है। यही चीज अब कर्नाटक में भी शुरू हो गई है और इसकी शुरुआत किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी की एक नेत्री ने की है।

बीजेपी की इस महिला नेता ने शब्दों की मर्यादा भुलाते हुए कांग्रेस के मंत्री को खुलेआम धमकी दी है। बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता से कहा कि मैं तुम्हारे टूकड़े-टुकड़े कर दूंगी और मैं जेल जाने से भी नहीं डरती। बीजेपी नेता का धमकी से भरा वीडियो काफी जोरो-शोरो से वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता दिव्या हगारगी कांग्रेस नेताओं को धमकी देते हुए कह रही है कि अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो वीरशैव महासभा आकर दिखाओं। Divya Hagargi बीजेपी नेता के बिगड़े बोले, कांग्रेस नेता के टूकड़े-टूकड़े करने की दी धमकी

बीजेपी नेता कांग्रेस से कह रही है कि तुमने हमारे धर्म में आकार हस्तक्षेप किया है, हमे किसी पुरुष की जरुरत नहीं है क्योंकि हम महिलाएं ही तुम्हे जवाब देने को काफी है। बीजेपी नेत्री ने कहा कि अगर हमे तलवारे दे दी जाए तो हम तुम्हारे टूकड़े-टूकड़े कर देंगे। दिव्या हगारगी ने कांग्रेस नेता एमबी पाटिल को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि मैं तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दुंगी। वहीं दिव्या के इस विवादित बयान के बाद महिला नेता के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक इस पूरे प्रकरण पर एमबी पाटिल ने कुछ नहीं कहा है।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा दिलाने और अल्पसंख्यक की मान्यता देने का फैसला लिया है, जिसके खिलाफ विजयापुर में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे वीरशैव ने इस फैसले का विरोध किया है। बीजेपी नेता और वीरशैव ने कांग्रेस पर प्रदेश में हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा की 224 सीटों पर मतदान होना है और चुनाव के नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

Related posts

बीजेपी विधायक का शर्मनाक बयान, भरी सभा में वैश्याओं से कर डाली अधिकारियों के चरित्र की तुलना

rituraj

मलाइका अरोड़ा की साड़ी में पोज़ देती हुई तस्वीरे वायरल, सोशल मीडिया पर लगे आग

Samar Khan

बढ़ेंगी केजरीवाल की मुसीबतें, निजी सचिव से एसीबी कर रही है पूछताछ

kumari ashu