featured देश

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रामलीला में निभा रहे हैं राजा जनक की भूमिका

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रामलीला में निभा रहे हैं राजा जनक की भूमिका

नई दिल्ली:केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री और चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन शुक्रवार शाम लवकुश रामलीला में राजा जनक की भूमिका निभाते नजर आए। रामलीली में राजा जनक का किरदार निभा कर वह बेहद खुश थे और इसे अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि यह पल उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा।

harshvardhan केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रामलीला में निभा रहे हैं राजा जनक की भूमिका

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीः माता-पिता और बहन की हत्या के आरोपी को नहीं किसी तरह का पश्चाताप
दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजकर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ”शुक्रवार को दिल्ली के लवकुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। मेरा बचपन लालकिला और चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा।”

 

उन्होंने आगे कहा, “राजा जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। यह शायद मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम और माता सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया। भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीने की प्रेरणा दी है। मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग और मर्यादाओं के पालन की सीख देता है। रामलीला में राजाजनक का किरदार निभाकर भारत की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से रूबरु होने का मौका मिला।”

 

राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “भगवान श्रीराम हम सब के रोम-रोम में बसते हैं। श्रीराम इस देश के प्राण हैं। वो इस देश की आत्मा हैं। हमने अपने जीवन में यह हमेशा महसूस किया है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर आज मैंने भगवान श्रीराम को जितना नजदीक पाया वो मेरे लिए जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है।”

 

ये भी पढें:

 

नई दिल्ली में राष्ट्रीय पोषण मिशन-पोषण अभियान के अन्तर्गत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी,दिल्ली में डीजल 28 पैसे और पेट्रोल12 पैसे हुआ महंगा

 

By: Ritu Raj

Related posts

यूपी में 3T फॉर्मूले का कमाल, कोरोना रिकवरी दर जानकर हो जाएंगे खुश

Shailendra Singh

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की 101 वीं बैठक आहूत हुई

piyush shukla

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक,66 दिन से एम्स में भर्ती

rituraj