featured देश

दिल्लीः माता-पिता और बहन की हत्या के आरोपी को नहीं किसी तरह का पश्चाताप

दिल्लीः माता-पिता और बहन की हत्या के आरोपी को नहीं किसी तरह का पश्चाताप

दिल्लीःऑनलाइन गेम (पीयूबीजी) खेलने के लती ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या करने का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने के मुताबिक 19 वर्षीय आरोपी महरौली में किराये पर एक कमरा लिए था। जिसमें वह कक्षा से चंपत होकर अपने दोस्तों के समय देता था।

 

दिल्लीः माता-पिता और बहन की हत्या के आरोपी को नहीं किसी तरह का पश्चाताप
दिल्लीः माता-पिता और बहन की हत्या के आरोपी को नहीं किसी तरह का पश्चाताप

इसे भी पढ़ेःदिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा

आरोपी सूरज वर्मा ने बुधवार सुबह अपने पिता मिथिलेश, मां सिया और बहन को कथित तौर मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही घर में सामानको तोड़कर उथल-पुथल मचाई थी। आरोपी ने ये सब ये सब इसलिए किया था कि केस को लूट की घटना का स्वरूप दिया जा सके।हालांकि बुधवार शाम को पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पुलिस अधिकारी की माने तो आरोपी में कोई पश्चयाताप नहीं दिख रहा है। वह लगातार कह रहा है कि कृपया मुझे कानून से बचा लें। अधिकाारी ने कहा कि सूरज के परिजनों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया है। संबंधियों ने अदालत से अनुरोध नहीं किया कि आरोपी को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए। आरोपी के पिता मिथिलेश के भाई और भतीजे ने अंतिम संस्कार किया है।

पुलिस की जांच में सूरज का एक व्हाट्सअप ग्रुप सबूत के तौर पर काम आया। बता दें कि व्हाट्सअप ग्रुप में 10 दोस्त हैं। इस ग्रुप में लड़कियां भी शामिल हैं। वे इसमें कक्षा से गायब होने और घूमने-फिरने की योजनाएं बनाते थे। आरोपी बेटे ने पहले पिता का कत्ल किया फिर मां का और फिर बहन का। बहन काफी देर तक तड़पती भी रही। सूरज ने हत्याओं के बाद कपड़े धोए थे।

आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक कई सबूत घर से बरामद कर लिए गए हैं। उसने जहां से चाकू खरीदा था उस दुकान से भी तस्दीक हो चुकी है। सूरज रोजाना ड्रग्स, हुक्का का लती था। माता-पिता और बहन की हत्या करने के बाद आरोपी युवक को किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है। आरोपी को ऑनलाइन गेम (पीयूबीजी) खेलने के लत थी

महेश कुमार यादव

Related posts

एनसीबी को मिले क्लू, जानें कौन स्टार्स हैं ड्रग पेडलिंग में शामिल

Trinath Mishra

दिल्ली: स्कूल बस में चौथी क्लास के छात्र का यौन शोषण करते थे 3 नाबालिग,मामला दर्ज

rituraj

हिमाचल के सीएम ने मादक पदार्थों की रोकथाम पर अभियान शुरू किया

Trinath Mishra