featured यूपी

यूपी में 3T फॉर्मूले का कमाल, कोरोना रिकवरी दर जानकर हो जाएंगे खुश

यूपी में 3T फॉर्मूले का कमाल, कोरोना रिकवरी दर जानकर हो जाएंगे खुश

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक की। इसमें उन्‍होंने अधिकारियों को कोरोना स्थिति को लेकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि, कोविड-19 की रोकथाम के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के साथ प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं। एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति के बाद भी नए केस लगातार कम हो रहे हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है।

कोविड रिकवरी दर 96.9 फीसदी

बैठक में सीएम योगी को बताया गया कि, बीते माह 30 अप्रैल को प्रदेश में लगभग तीन लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे, जबकि लगातार प्रयासों से आज 32,578 एक्टिव केस ही हैं। पांच सप्ताह में एक्टिव केस में 89.5 फीसदी की कमी आई है, जबकि वर्तमान में रिकवरी दर 96.9 फीसदी हो गई है।

अब तक 16 लाख 69 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोविड की लड़ाई जीत कर आरोग्यता प्राप्त कर चुके हैं। 24 अप्रैल को एक दिन में 38,055 नए संक्रमण के मामले मिले थे, लेकिन लगातार प्रयासों से संक्रमण की तीव्रता मंद हुई है। इनमें बीते 24 घंटों में 1,375 नए केस आये हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 5,626 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। पॉजिटिविटी दर न्यूनतम होकर 0.4 फीसदी ही रही।

11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू

सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना के कम होते संक्रमण दर के दृष्टिगत विगत दिवस 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 61 जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई थी। ताजा स्थिति के अनुसार लखीमपुर खीरी, जौनपुर और गाजीपुर जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम रह गई है। इन जनपदों में भी अब सप्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। साप्ताहिक व रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे। वर्तमान में 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है।

Related posts

घाटी में तनाव की वजह से अमरनाथ यात्रा अभी भी बाधित

bharatkhabar

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच मंत्रिपरिषद के साथ पीएम मोदी की बैठक आज, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Neetu Rajbhar

हाईकोर्ट से केजरीवाल सरकार को झटका, एलजी ही दिल्ली के बिग बॉस

bharatkhabar