Breaking News featured उत्तराखंड

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की 101 वीं बैठक आहूत हुई

Statistical राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की 101 वीं बैठक आहूत हुई

देहरादून। राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग, भारत सरकार के अध्यक्ष डॉ.राधामोहन वर्मन ने मंगलवार को मुख्य सचिव सभागार, सचिवालय में आयोग की 101वीं बैठक में राज्य सरकार के प्रमुख विभागों में संचालित सांख्यिकी कार्यों की समीक्षा की। पशुपालन विभाग के अंतर्गत बैठक में रंगराजन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वन की स्थिति की समीक्षा की गई। पशुओं की जनगणना, पशु तथा कृषि जनगणना के एकीकरण, पशु उत्पादों के संबंध में नमूना सर्वे पर चर्चा की गई।

Statistical राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की 101 वीं बैठक आहूत हुई

 गणना पर हुई चर्चा

सभी विभागों में सांख्यिकी गणना हेतु नवोन्मेषी तरीकों तथा बेस्ट प्रैक्टिसेज अपनाने पर भी बल दिया गया। प्रमुख विभागों द्वारा सांख्यिकी के सुदृढ़ीकरण हेतु किए गए प्रयासों, डाटा एकत्रीकरण तथा मान्यता प्रक्रिया की स्थिति की अद्यतन जानकारी दी गई। उद्योग, चिकित्सा, वन, कृषि, पशुपालन, उद्यान, शिक्षा, ग्राम विकास, राजस्व एवं नियोजन विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों में डाटा सेट की उपलब्धता तथा डाटा क्वालिटी को सुनिश्चित करने हेतु किए गए प्रयासों के साथ ही रिपोर्टों के प्रकाशन तथा प्रसार की स्थिति पर भी चर्चा की गई।

बैठक में आयोग के सभी सदस्य, सचिव सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड सहित उद्योग, चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, उद्यान, शिक्षा, ग्राम विकास, राजस्व एवं नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव तथा विभाग अध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

INS Mormugao: भारतीय नौसेना में आज शामिल होगा विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस मोरमुगाओ, जानें इसकी खासियत

Rahul

मुलायम सिंह यादव पर सीएम योगी की इस टिप्पणी से भड़के अखिलेश यादव

Aditya Mishra

पहाड़ों पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए निर्देश, एमसीआई के मानकों के तहत नियमावली हो तैयार

Aman Sharma