featured देश

बंगाल: बर्धमान की रैली में बोले पीएम मोदी, खेला करने वालों के साथ खेला हो गया

modi mamta बंगाल: बर्धमान की रैली में बोले पीएम मोदी, खेला करने वालों के साथ खेला हो गया

प. बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग हो चुकी है लेकिन चुनावी माहौल पहले चरण के तरह ही गरमाया हुआ है। पांचवे फेज की वोटिंग से पहले सभी पार्टियां और तेजी से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के बर्धमान में रैली को संबोधित किया, जहां पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की बौखलाहट हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है।

बंगाल के लोगों ने शुरुआती चरणों में इतने चौके-छक्के मारे की खेला करने वालों के साथ खेला हो गया। पीएम ने कहा कि नंदीग्राम में ममता दीदी हिट विकेट हो गई हैं और बंगाल में उनकी पारी खत्म हो गई है।

दीदी को कड़वाहट पसंद क्यों है ?- पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दीदी की बौखलाहट बैखलाहट बढ़ती जा रही है। समझ नहीं आता कि दीदी को कड़वाहट इतनी पसंद क्यों है ? बर्धमान की 2 चीजें बहुत मशहूर हैं एक तो चावल और दूसरा मिहिदाना। आपकी बोली, आपका व्यवहार, यहां का खान-पान हर चीज में भरपूर मिठास है. दीदी की कड़वाहट, उनका क्रोध, उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है।

दीदी हिट विकेट हो गई हैं- पीएम

पीएम ने कहा कि बंगाल में हुए आधे चुनावों में लोगों ने TMC को पूरा साफ कर दिया है। यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ। चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई। जो आपके साथ खैला करने की सोच रहे थें, उन्हीं के साथ खैला हो गया है।

‘दीदी की नीतियों ने कितनी मां के बेटे छीने’

पीएम मोदी ने कोच बिहार की घटना पर कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई वो बंगाल के ही लोग थे। लेकिन दीदी की नीतियों ने कितनी मां के बेटे छीन लिए यही दीदी की नीतियों की असलियत है। दीदी के गुंडों ने एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा था जिनकी मृत्यु हो गई।

Related posts

सलमान खुर्शीद की लगातार बढ़ रही मुश्किलें, अब तक इतने शहरों में दर्ज हुए केस

Rahul

राम मंदिर निर्माण के लिए रिजवी ने किया 10 हजार रुपए का दान, कहा हैसियत के अनुसार किया दान

Ankit Tripathi

11 अगस्त से रामजन्मभूमि विवाद की रोजाना होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

piyush shukla