Breaking News यूपी

कोरोना के बीच कर्मचारी परिषद ने कर दी ये महत्‍वपूर्ण मांग

karmchari parishad 1 कोरोना के बीच कर्मचारी परिषद ने कर दी ये महत्‍वपूर्ण मांग

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर कोविड-19 अस्पतालों में कार्य करने वाले चिकित्साकर्मियों को पिछले साल की तरह होटलों में क्वारन्टीन की व्यवस्था करने एवं उचित खानपान की व्यवस्था करने की मांग की है । जिससे कर्मचारियों का स्वास्थ्य सही रहे और जनता को अच्छी सेवा प्राप्त हो सके ।

परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा एवं प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि वर्तमान में कोविड के प्रसार को देखते हुए प्रदेश में अनेक कोविड अस्पताल एक बार फिर से बना दिए गए हैं। अभी तक परिषद को जो सूचना प्राप्त हो रही है उसके अनुसार पूर्व की तरह क्वॉरेंटाइन करने हेतु होटलों की व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही कर्मचारियों को अच्छा स्वास्थ्य दायक भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है। जबकि इसके पूर्व कोविड-19 चिकित्सा कर्मियों के लिए शासन द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई थी ।

परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि लखनऊ में ही पीजीआई, केजीएमयू, डॉ. आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान, लोकबंधु चिकित्सालय, राम सागर मिश्र चिकित्सालय बख्शी का तालाब आदि में मरीज़ों की बढ़ती हुई संख्या व भयावह प्रकोप को देखते हुए कोविड चिकित्सालय पूर्व की भाँति प्रारंभ कर दिया गया। लेकिन, अभी तक चिकित्सक और कर्मियों को हॉस्टल या अस्पताल के ही किसी कमरे में रोका जा रहा है। डयूटी उपरांत घर में ही क्वारन्टीन होने को कहा जा रहा है।

जिससे कर्मी व उनका परिवार भयभीत है व कर्मचारी भी भय के माहौल में कार्य सम्पादित कर रहे हैं। उनकी उचित खानपान की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। जिससे कर्मचारियों के स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है और ऐसा देखा भी जा रहा है कि लगातार चिकित्सालयों में स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो रहे हैं।

ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी देखभाल किया जाना अत्यंत आवश्यक है और इसी को देखते हुए उनके लिए होटलों में क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था एवं स्वास्थ्यदायक भोजन की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है। जिससे कर्मचारी स्वस्थ रहें, उनकी इम्युनिटी और मनोबल बढ़ा रहे। जो चिकित्सा कर्मी अपने घरों से आ रहे हैं उनके परिवार में भी संक्रमण का खतरा बना रहेगा ।

श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री  के निर्देश के उपरांत होली पूर्व सरकार ने आदेश निर्गत किये थे कि अप्रैल माह का वेतन समय से भुगतान कर दिया जाए, परन्तु संज्ञान में आया है कि केजीएमयू जैसे विशिष्ट संस्थान सहित कई जगह अभी तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिससे कोविड में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

परिषद के अध्यक्ष सुरेश, महामंत्री अतुल मिश्रा व उपाध्यक्ष सुनील ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोविड-19 में कर्मचारी अपनी व अपने परिवार की जिंदगी की परवाह किये बगैर जनता की सेवा व सरकार के साथ खड़ा है।

ऐसी परिस्थिति में यदि उनकी मूल समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो कर्मचारी का मनोबल गिरेगा। इस वैश्विक महामारी में मरीज़ों की संख्या ही रह जायेगी। उनकी देखभाल व इलाज करने वाला कोई नही बचेगा। इसलिए मुख्यमंत्री से अपील है कि वे स्वयं हस्तक्षेप कर मूलभूत समस्याओं का शीघ्र समाधान कराएं।

Related posts

यूपी खनन घोटालाः IAS बी. चद्रकला पर ED ने कसा शिकंजा, लखनऊ में 24 जनवरी को होगी पूछताछ

mahesh yadav

Instagram Threads के जरिये किसी को भी भेज सकेंगे मैसेज

Samar Khan

घर में नहीं था शौचालय, देवर-ससुर पर किया केस

Pradeep sharma