हेल्थ

केला खाने के फायदें

Untitled 34 केला खाने के फायदें

नई दिल्ली। केलें में तरह-तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद हैं। इसके कई तरह के स्वास्थय संबंधि लाभ भी हैं। चावल, व्हीट और मक्के के बाद केला ऐसा चौथा फल हैं जो सहजता से कहीं भी मिल जाता हैं। यह पौष्टिक तत्वों से तो भरा होता ही हैं। इसकी कीमत भी बहोत कम होती हैं। अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल करने के लिए एक आइडल फल हैं।

Untitled 34 केला खाने के फायदें

यदि आप सिर्फ केला खाते हैं तो आप अपने शरीर से कैलोरी को कम कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि आप केले के अलावा अपनी डाइच में कोई अन्य फल न शामिल करें।
यदि आप मोनो डाइट पर हैं तो रोजाना 3 लीटर पानी पीएं। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। आप यह भी ध्यान रखे कि आप चाहे किसा भी तरह के डाइट में क्यों न हो लेकिन पानी के साथ समझौता करना सही नही हैं।
एक्सरसाइज नियमित रुप से करें इसे आप किसी भी तरह का फास्ट न समझें जिस तरह आपका जीवनशैली चलती हैं। इसका मतलब यह हैं कि बेहतर असर के लिए रोजाना एक्सरसाइज करें।

Related posts

केरल ने बढ़ाई देश की चिंता, 24 घंटों में कोरोना के 20,487 नए मामले आए सामने

Neetu Rajbhar

Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 7,081 नए केस, 264 लोगों ने गवाई जान

Rahul

Pecan Nuts खाने से मिलती है एनर्जी, जानें इसके फायदे  

Rahul