बिज़नेस

रेलवे फिर देगी यात्रियों को झटका, महंगा हो सकता है ऑनलाइन रेल टिकट

rail रेलवे फिर देगी यात्रियों को झटका, महंगा हो सकता है ऑनलाइन रेल टिकट

नई दिल्ली। रेलवे फिर से यात्रियों को झटका देने वाली है क्योंकि ऑनलाइन रेल टिकट खरीदना फिर महंगा हो सकता है। इंडियन रेलवे का फाइनैंस मिनिस्ट्री से कहना है कि उसे ऑनलाइन रेल टिकट पर सर्विस चार्ज फिर से लगाने की इजाजत दी जाए। रेलवे का यह भी तर्क है कि वह पहले से ही डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट दे रहा है इसलिए ऑनलाइन रेल टिकट पर सर्विस चार्ज की छूट को 30 जून से आगे न बढ़ाया जाए। अगर फाइनैंस मिनिस्टरी ने इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया तो फिर से ऑनलाइन टिकट खरीदने पर पैसेंजरों को सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है।

rail रेलवे फिर देगी यात्रियों को झटका, महंगा हो सकता है ऑनलाइन रेल टिकट

बता दें कि जीएसटी अगर लागू हो जाता है तो एसी क्लास के पैसेंजरों को पहले की बजाय आधा फीसदी ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। अभी एसी क्लास में सफर करने वालों को 4.5 फीसदी ही टैक्स देना होता है जबकि जीएसटी लागू होने पर यह पांच फीसदी हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि रेल बजट में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ऑनलाइन रेल टिकट पर सर्विस चार्ज हटाने का ऐलान किया था। हालांकि उस वक्त वित्तमंत्री ने यह साफ नहीं किया था कि यह छूट कुछ अवधि के लिए हटाई जा रही है या फिर पूरे साल भर के लिए।

साथ ही सेफ्टी के नाम पर रेल सफर महंगा होने की बात सामने आ चुकी है। रेलवे यात्रियों पर सेफ्टी सेस लगाने पर विचार कर रहा है। खुद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि पैसेंजरों को रेल सेफ्टी फंड में योगदान देना चाहिए। पिछले बजट में रेलवे सेफ्टी के लिए एक लाख करोड़ रुपये के रेल सेफ्टी फंड का ऐलान हुआ था। यह राशि पांच साल के लिए थी। यानी हर साल 20 हजार करोड़ रुपये। इस फंड में से पांच हजार करोड़ रुपये हर साल वित्त मंत्रालय देगा और कुछ हिस्सा सेंट्रल रोड फंड से आएगा, लेकिन शेष पांच हजार करोड़ खुद रेलवे को जुटाना है। ऐसे में रेलवे सेफ्टी सेस लगा सकता है।

Related posts

Wipro Layoffs: विप्रो ने फिर की छंटनी, 120 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

Rahul

इनकम टैक्स रिर्टन भरने की तारीख भूले तो पड़ सकता है जेब पर भारी असर

Trinath Mishra

हसमुख अढिया: जीएसटी में हर महीने रिटेलर्स को एक रिटर्न फाइल करना है

Srishti vishwakarma