featured यूपी

बाबा रामदेव ने बदला रुख,कोरोना रोधी टीका लगवाने का किया ऐलान

baba randev बाबा रामदेव ने बदला रुख,कोरोना रोधी टीका लगवाने का किया ऐलान

लखनऊ। बाबा रामदेव ने कोरोना रोधी टीके को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह जल्दी ही वैक्सीन लगवाएंगे, इतना ही नहीं उन्होंने अन्य लोगों से भी व्यक्ति लेने की अपील कर डाली है, उन्होंने साफ किया है कि  टीकाकरण कराना अति आवश्यक है।

बाबा रामदेव ने डॉक्टरों को देवदूत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है। योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ इसलिए की है क्योंकि हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना रोधी टीका लगाए जाने की घोषणा की थी।

18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मुफ्त में टीका मुहैया कराने की शुरुआत 21 जून से होनी है, जिस दिन से यह शुरुआत होनी है, उस दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जाता है।

बताया जा रहा है कि जिस तरह योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है यह बात उनके पुराने रुख से एकदम अलग है। इससे पहले बाबा रामदेव ने कोरोना रोधी टीके को लेकर संदेह जताया था। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि हजारों चिकित्सकों ने वैक्सीन ली और उसके बाद भी बहुत से चिकित्सकों ने दम तोड़ दिया, लेकिन बाद में बाबा रामदेव के इस बयान को पतंजलि ने सफाई देते हुए खारिज कर दिया था,पतंजलि की तरफ से कहा गया था कि वैक्सीन को लेकर  कही गई बात बाबा रामदेव का बयान नहीं है।

इस दौरान बाबा रामदेव ने एलोपैथी के दवाओं तथा डॉक्टरों पर भी टिप्पणी की थी। जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से उन्हें एक नोटिस भी भेजा गया था, जिस पर उन्होंने बाद में माफी मांगी थी, लेकिन अब डॉक्टरों को देवदूत बताने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से उनका तनाव समाप्त हो सकता है।

Related posts

INDvsWI : पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, पृथ्वी शॉ को मिली जगह

mahesh yadav

मायावती ने की मोदी-योगी सरकार की तारीफ, जानिए इसका कारण

Shailendra Singh

अकसर विवादों में घिरे रहते हैं बोल्ट को हराने वाले जस्टिन गैटलिन

Rani Naqvi