featured यूपी

मायावती ने की मोदी-योगी सरकार की तारीफ, जानिए इसका कारण

मायावती ने की मोदी-योगी सरकार की तारीफ, जानिए इसका कारण

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को प्रभाव को नियंत्रित करते के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि, विपक्ष लागातार सरकार पर निशाने साध रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को यूपी की पूर्व सीएम व बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र व राज्‍य सरकार से मांग की है कि कोरोना संक्रमितों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास जमीनी स्तर पर हकीकत में दिखें। साथ ही उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने सामर्थ्य के हिसाब से कोरोना संक्रमितों की सहायता का आह्वान किया है।

सरकार के प्रयासों की तारीफ

बहुजन समाज पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, कोविड संक्रमितों के लिए केंद्र और यूपी सरकार ने ऑक्सीजन व दवा आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए हैं, वह अच्छी बात है। उन्‍होंने मांग की कि इस सभी कदम जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिए।

बसपा कार्यकर्ताओं से मदद की अपील

बीएसपी सुप्रीमो ने अपने दूसरे ट्वीट में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए लिखा कि, वे अपने आस-पास में कोरोना संक्रमितों की अपने सामर्थ्य के अनुसार हर स्तर पर उनकी मदद करें। साथ ही उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की भी अपील की।

आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के भीषण संकट से कई राज्य जूझ रहे हैं, जिनमें ऑक्‍सीजन, बेड व दवा जैसी चीजें शामिल हैं। कोविड की दूसरी लहर ने यूपी में भी अपना कहर मचाया हुआ है और इससे अस्पतालों का बुरा हाल है। हालांकि, योगी सरकार इन हालातों से निपटने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है।

Related posts

अमित शाह ने भरी त्रिपुरा में हुंकार, वामपंथियों को राज्य की सत्ता से उखाड फेंके

Vijay Shrer

AIIMS के डायरेक्टर ने भी ली वैक्सीन, महेश शर्मा बने टीका लगवाने वाले पहले सांसद

Aman Sharma

CMIE की रिपोर्ट में खुलासा: Unemployment में भारत अबतक के शिखर पर, युवाओं का भविष्य अधर में

bharatkhabar