featured खेल देश

INDvsWI : पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, पृथ्वी शॉ को मिली जगह

नवपुपिुप INDvsWI : पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, पृथ्वी शॉ को मिली जगह

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से राजकोट में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है टेस्ट के दिन टीम इंडिया को सिर्फ तीसरे स्पिनर या तेज गेंदबाज में से किसी एक को शामिल करने पर अंतिम फैसला लेना होगा।

नवपुपिुप INDvsWI : पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, पृथ्वी शॉ को मिली जगह

पहले टेस्ट मैंच में पदार्पण करेगें

भारत इस सोच में है कि कुलदीप यादव के रूप में टीम में तीसरा स्पिनर जोड़ा जाए या फिर तेज गेंदबाज को शामिल किया जाए। पृथ्वी शॉ के लिए टीम इंडिया के अंतिम-11 में शामिल होने का लंबा इंतजार खत्म हो गया. 18 साल का यह सलामी बल्लेबाज राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में पदार्पण करेगा.

यह तय हो चुका है कि पृथ्वी शॉ भारत के 293वें क्रिकेटर होंगे। 18 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है । शॉ ने अपने नेतृत्व में भारत को अंडर-19 विश्व कप चैंपियन बनाया। इसके बाद पिछले साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत सेमीफाइनल मैच की चौथी पारी में शतक जमाकर की। शॉ ने अब तक सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इसमें शानदार प्रदर्शन करके वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने की दहलीज पर खड़े हैं।

मयंक अग्रवाल का इंतजार बढ़ा

शॉ ने 56.72 की औसत से 1418 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 76.69 का रहा। शॉ के डेब्यू की मुहर से एक और धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का इंतजार बढ़ गया है। शॉ को अगरवाल पर तरजीह इसलिए मिली है क्योंकि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

टीम इंडिया के 12 खिलाड़ियों की लिस्ट –

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ (डेब्यू), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर।

Related posts

हाथरस गैंगरेप: दुकान बंद करवा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Samar Khan

युवाओं को रोजगार देना तो दूर मोदीजी ने छीन ली रोजी रोटी: राहुल

Rahul srivastava

पुंछ सेक्टर में फिर गोलीबारी, गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

Srishti vishwakarma