featured देश राज्य

नाचने वाली के मुंह लगेंगे तो सियासत नहीं कर पाएंगे: आजम खान

azam khan 00000 नाचने वाली के मुंह लगेंगे तो सियासत नहीं कर पाएंगे: आजम खान

रामपुर। सपा के फायरब्रांड नेता के रूप में विख्यात आजम खां ने रामपुर से पूर्व सांसद जयाप्रदा के आरोपों पर अधिक कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है। इसके बाद भी कहा कि अगर वह किसी नाचने वाली के चक्कर में पड़ गए तो फिर उनका सारा सपना अधूरा रह जाएगा। आजम खां ने कहा कि वह राजनीति के साथ ही शिक्षा के काम में लगे हैं, जबकि नाचने वाली के पास कोई काम नहीं होता। जो इनके चक्कर में पड़ गया वह चक्कर ही काटने वाला हो जाता है।

azam khan 00000 नाचने वाली के मुंह लगेंगे तो सियासत नहीं कर पाएंगे: आजम खान

बता दें कि आजम खान ने जया प्रदा को ये जवाब एक रैली में दिया। उनके इस जवाब से नया विवाद भी पैदा हो सकता है। आजम खान ने कहा कि पद्मावत बनी। सुना है खिलजी का रोल बहुत बुरा है। सुना है पद्मावती ने खिलजी के आने से पहले दुनिया छोड़ दी। मगर अभी एक औरत ने, एक नाचने वाली ने खादिम के बारे में कुछ कहा है। अब बताओ, नाचने-गाने वालों के मुंह लगेंगे तो सियासत कैसे करेंगे।

वहीं इससे पहले, जया प्रदा ने विवादों में रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत देखने के बाद पत्रकारों से कहा था कि फिल्म में खिलजी को देखकर मुझे आजम खान जी की याद आ गई। चुनाव के दौरान उन्होंने मुझे कैसे परेशान किया था, इसकी याद आ गई। जया प्रदा को राजनीति में लाने वाले आजम खान ही हैं। उन्होंने जया प्रदा को सपा में शामिल करवाया और उनके लिए चुनाव प्रचार भी किया था। 2004 तक जया प्रदा टीडीपी नेता थीं। आजम खान की मदद से जया प्रदा ने रामपुर से 85 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

Related posts

15 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

Rani Naqvi

‘मन की बात’ पीएम मोदी ने कहा, स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास व संकल्प ने नई मिसाल कायम की

Neetu Rajbhar