featured देश भारत खबर विशेष

‘मन की बात’ पीएम मोदी ने कहा, स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास व संकल्प ने नई मिसाल कायम की

मन की बातः 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' पर बोले पीएम मोदी, ये विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज सुबह 11:00 बजे रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी का यह मन की बात का 82वां एपिसोड है। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी।

100 करोड़ वैक्सीनेशन पर देश को दी बधाई

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि “हमारे vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है | मुझे ये  दृढ़ विश्वास इसलिए था, क्योंकि मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूँ | मैं जानता था कि हमारे Healthcare Workers देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे | हमारे स्वास्थ्य-कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से एक नई मिसाल पेश की, उन्होंने Innovation के साथ अपने दृढ़ निश्चय से मानवता की सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया |”

हिमाचल में शत-प्रतिशत हुआ पहला डोज

पीएम मोदी ने हिमाचल की हेल्थकेयर वर्क पूनम नौटियाल जी ” मैं आज ‘मन की बात’ के श्रोताओं को उत्तराखंड के बागेश्वर के एक ऐसी ही एक Healthcare Worker पूनम नौटियाल जी से मिलवाना चाहता हूँ| साथियो, ये बागेश्वर उत्तराखंड की उस धरती से है जिस उत्तराखंड ने शत-प्रतिशत पहला dose लगाने का काम पूरा कर दिया है| उत्तराखंड सरकार भी इसके लिए अभिनन्दन की अधिकारी है, क्योंकि, बहुत दुर्गम क्षेत्र है, कठिन क्षेत्र है | “वैसे ही, हिमाचल ने भी ऐसी कठिनाइयों में शत-प्रतिशत dose का काम कर लिया है | मुझे बताया गया है कि पूनम जी ने अपने क्षेत्र के लोगों के vaccination के लिए दिन-रात मेहनत की है |”

“हमने कई बार अख़बारों में पढ़ा है, बाहर भी सुना है इस काम को करने के लिए हमारे इन लोगों ने कितनी मेहनत की है, एक से बढ़कर एक अनेक प्रेरक उदाहरण हमारे सामने हैं |”

सरदार वल्लभ भाई पटेल की विचार बहुत कुछ सिखाते हैं : पीएम मोदी

“आपने देखा होगा, हाल ही में गुजरात पुलिस ने कच्छ के लखपत किले से Statue of Unity तक Bike Rally निकाली है | 

त्रिपुरा पुलिस के जवान तो एकता दिवस मनाने के लिए त्रिपुरा से Statue of Unity तक Bike Rally कर रहे हैं “जम्मू-कश्मीर के ही कुपवाड़ा जिले की कई बहनों के बारे में भी मुझे पता चला है | ये बहनें कश्मीर में सेना और सरकारी दफ्तरों के लिए तिरंगा सिलने का काम कर रही हैं | ये काम देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है | मैं इन बहनों के जज़्बे की सराहना करता हूँ |””आपको भी, भारत की एकता के लिए, भारत की श्रेष्ठता के लिए कुछ-न-कुछ जरुर करना चाहिए | आपके मन को कितनी संतुष्टि मिलती है | राष्ट्रीय एकता है तो ऊँचाई है, विकास है| हम सरदार पटेल जी के जीवन से, उनके विचारों से, बहुत कुछ सीख सकते हैं!

 

Related posts

बंगाल में हिंसा के साथ कुल 51 सीटों पर हुई 62.8% वोटिंग, जानें कहां कितना मतदान हुआ

bharatkhabar

प्रथम नवरात्र चंडी देवी मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, अपनी मुराद लेकर माँ चंडी के दर्शन करने पहुंचे

Rani Naqvi

कुशीनगर की दर्जनों बहुओं ने छोड़ा ससुराल, वजह जान कर आपके होश उड़ जाएंगे

Rani Naqvi