उत्तराखंड राज्य

PBOR पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के 9वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए CM रावत

pbro 00000 PBOR पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के 9वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए CM रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, रविवार को ए.एम.एन. घोष ऑडिटोरियम में पी.बी.ओ.आर. पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सैनिक देश की सेवा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व सैनिक कम उम्र में सेवानिवृत्त हो जाते हैं।

pbro 00000 PBOR पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के 9वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए CM रावत

बता दें कि पूर्व सैनिकों की ऊर्जा को राज्य के विकास में उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 670 न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित कर रही है। इसके लिए समर्पित लोगों की आवश्यकता है। पूर्व सैनिक इस में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना ने 7,000 अखरोट की पौध तैयार की है। इन पौधों को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा। इससे दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों के आय के साधन बढ़ेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान मरने वाले सैनिकों व अर्द्ध सैनिक बलों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार राजकीय सेवा में लिए जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी एवं अध्यक्ष सी.एम.आई अस्पताल, पद्मश्री डॉ.आर.के. जैन भी उपस्थित थे।

Related posts

सड़क हादसे में एक घायल, हालत नाजुक

kumari ashu

सीएम केजरीवाल की नई मुसीबत, पीडब्ल्यूडी घोटाले में रिश्तेदार गिरफ्तार

lucknow bureua

सीएम रावत से नाराज हुए जनरल ऑफिसर कमांडिंग, हेलीपैड पर रखवाए ड्रम

Rani Naqvi