featured यूपी

अंजलि किन्नर की शादी बनी मिसाल, प्रतापगढ़ से अयोध्या पहुंची बारात

अंजली किन्नर की शादी बनी मिशाल, प्रतापगढ़ से अयोध्या पहुंची बारात

अयोध्या: समाज के लिए कुछ लोग हमेशा प्रेरणा बनकर सामने आ ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ अयोध्या में देखने को मिला, जहाँ अंजलि किन्नर की शादी चर्चा में आ गई।

प्रतापगढ़ से आई बारात

इस शादी समारोह ने समाज को मानवता का संदेश दिया। जहाँ किन्नर की शादी में सभी ने पूरा योगदान दिया। इस शादी के लिए बारात प्रतापगढ़ के गहरौली से आई। शुक्लपुर, थाना कोडहौर के रहने वाले शिव कुमार वर्मा दूल्हा बने।

परिवार और सगे-संबंधियों के साथ धूमधाम से बारात अंजलि के घर पहुंची। सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

नंदीग्राम में हुई शादी

अंजलि किन्नर और शिव कुमार की शादी मंदिर में हुई। यह प्राचीन मंदिर नंदीग्राम भरतकुंड में पड़ता है। इसी स्थान पर दोनों ने परिजनों के साथ शादी की प्रक्रिया को संपन्न किया। यह विवाह पूरे रीति रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ करवाया गया।

इस मौके पर भाजपा नेता नंदकिशोर सिंह अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। सभी ने वर-वधू को अच्छे और सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अंजलि के दीदी और जीजा भी काफी खुश नजर आये।

Related posts

करवा चौथ 2021 : सुहागन औरत कर रही है आज करवा चौथ का व्रत, जानें इस व्रत का क्या है महत्व

Neetu Rajbhar

आकाश अंबानी की सगाई में इस खास वजह से आराध्या को किया गया था इनवाईट

rituraj

2 जून को निर्जला एकादशी पर व्रत रखकर पाएं कष्टों से मुक्ति व्रत में ऐसे करें पूजा..

Mamta Gautam