Breaking News featured देश राज्य

अमित शाह ने भरी त्रिपुरा में हुंकार, वामपंथियों को राज्य की सत्ता से उखाड फेंके

amit अमित शाह ने भरी त्रिपुरा में हुंकार, वामपंथियों को राज्य की सत्ता से उखाड फेंके
अगरतला। त्रिपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की माणिक सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। शाह ने गांधीग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को माणिक सरकार ने दबाने का काम किया है। त्रिपुरा के लोगों को वोट नहीं देने दिया जाता इसलिए मैं पूरी सीपीएम से कहना चाहुंगा कि इस बार मुकाबला बीजेपी से है,संभल जाइए क्योंकि हम हिंसा से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि ये त्रिपुरा की मौजूदा सरकार जनता का भला नहीं कर सकती इसलिए आप यहां ऐसी सरकार लाइए जो मोदी सरकार के साथ चलकर त्रिपुरा को बेहतर स्टेट बनाने का काम करे।
amit अमित शाह ने भरी त्रिपुरा में हुंकार, वामपंथियों को राज्य की सत्ता से उखाड फेंके
उन्होंने कहा कि हम त्रिपुरा की परिस्थति, यहां के किसान, बेरोजगारों के जीवन में परिवर्तन करना चाहते हैं। हम यहां चल रही हिंसा की राजनीति को बदल कर विकास की राजनीति को लाना चाहते हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वामपंथी दुनिया में खत्म हो चुकी है और कांग्रेस देश से। आप लोग मुझे इस बात का भरोसा दिलाइये कि आप त्रिपुरा की जनता देश और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और कांग्रेस-वामपंथ को राज्य से उखाड़ फेंकेंगे।
शाह ने सरकार का बखान करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय 13वें वित्त आयोग में सेन्ट्रल टैक्स में त्रिपुरा की हिस्सेदारी जहां मात्र 7283 करोड़ रुपये थी, वही आज मोदी सरकार में लगभग तीन गुणी बढ़ कर 14वें वित्त आयोग में 25,396 करोड़ रुपये हो गई है। शाह ने  वामपंथी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता को लहूलुहान कर दिया गया इसलिए मैं सारे कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूँ की दम के साथ खड़े रहिये। एक बार त्रिपुरा में परिवर्तन करवा दीजियेये लाल झंडे वाले नहीं दिखेंगे।

Related posts

बढ़ती उम्र में भी संबंध बनाने से करती हैं परहेज़, तो आपको हो सकती है ये बीमारी

rituraj

केंद्र की प्रताड़ना के बावजूद शिक्षा एवं स्वास्थ्य में हुआ बेहतरीन कार्य: केजरीवाल

Rani Naqvi

सीएम रावत ने रामलीला मैदान नरेन्द्रनगर में विकास मेला-2018 का उद्घाटन किया

Rani Naqvi